Advertisement
पटना : आइटीआइ इंस्ट्रक्टर पद की मेरिट लिस्ट पर अभ्यर्थियों का हंगामा
नियोजन भवन. 24 जनवरी को प्रकाशित हुई थी मेरिट लिस्ट पटना : बेली रोड स्थित नियोजन भवन में सोमवार को आइटीआइ में इंस्ट्रक्टर पद के अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए हंगामा मचाया. वे पिछले दिनों श्रम विभाग की ओर से प्रकाशित मेरिट लिस्ट का विरोध कर रहे थे. साथ ही इंस्ट्रक्टर के पद पर […]
नियोजन भवन. 24 जनवरी को प्रकाशित हुई थी मेरिट लिस्ट
पटना : बेली रोड स्थित नियोजन भवन में सोमवार को आइटीआइ में इंस्ट्रक्टर पद के अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए हंगामा मचाया. वे पिछले दिनों श्रम विभाग की ओर से प्रकाशित मेरिट लिस्ट का विरोध कर रहे थे. साथ ही इंस्ट्रक्टर के पद पर हर विभाग में तीनों ग्रुप से एक-एक अभ्यर्थी की मेरिट लिस्ट जारी करने की मांग कर रहे थे. सुबह करीब 10:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक अभ्यर्थी प्रदर्शन व हंगामा करते रहे. उन्होंने बताया कि इस दौरान विभागीय अधिकारियों की ओर से कोई आश्वासन नहीं मिलने के बाद वे हाइकोर्ट भी गये.
यह है मामला : विज्ञापन में तीन ग्रुप ए, बी व सी से आवेदन आमंत्रित किया गया था. ग्रुप ए में उच्च योग्यताधारी व अनुभवी, ग्रुप बी में सेना से संबंधित तथा ग्रुप सी में सीटीआइ, आइटीआइ व बीटेक योग्यताधारी अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया गया था. पिछले 24 जनवरी की सुबह मेरिट लिस्ट की घोषणा की गयी, जिसमें तीनों ग्रुप से अभ्यर्थियों के नाम शामिल थे.
पैनल में नाम नहीं : गोपालगंज निवासी अभ्यर्थी मंटू मांझी ने बताया कि ऐसे भी अभ्यर्थी हैं, जिनका प्राप्तांक अधिक होते हुए भी मेरिट लिस्ट (पैनल) में नाम नहीं है जबकि कम अंक वाले अभ्यर्थी का नाम शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement