Advertisement
मसौढ़ी : अनियमितता के खिलाफ मुखिया संघ धरने पर बैठा
मसौढ़ी : पुनपुन प्रखंड की सभी चौदह पंचायतों के मुखिया अपने संघ अध्यक्ष जयप्रकाश पासवान की अध्यक्षता में सोमवार को प्रखंड कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गये. उनके धरने को ग्रामीणों का भी समर्थन प्राप्त हो रहा है. इधर, प्रशासन धरने को समाप्त कराने के लिए सोमवार को पूरे दिन प्रयासरत रहा. देर शाम […]
मसौढ़ी : पुनपुन प्रखंड की सभी चौदह पंचायतों के मुखिया अपने संघ अध्यक्ष जयप्रकाश पासवान की अध्यक्षता में सोमवार को प्रखंड कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गये.
उनके धरने को ग्रामीणों का भी समर्थन प्राप्त हो रहा है. इधर, प्रशासन धरने को समाप्त कराने के लिए सोमवार को पूरे दिन प्रयासरत रहा. देर शाम तक धरना स्थल पर मान मान-मनौव्वल का सिलसिला चलता रहा, लेकिन मुखिया संघ अपनी मांगों की पूर्ति हुए बिना धरने को समाप्त करने को राजी नहीं था.
मुखियों का कहना था कि यदि उनकी मांगों को शीघ्र पूरा नहीं किया गया तो भूख हड़ताल की जायेगी. मुखिया संघ के अध्यक्ष सह बेहरावां पंचायत के मुखिया जयप्रकाश पासवान, अकौना के मुखिया मदन पासवान व पुनपुन मुखिया सतगुरु प्रसाद समेत अन्य मुखियाें ने धरने को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि बीते दो वर्षों से सामाजिक सुरक्षा पेंशन समेत अन्य पेंशन के लाभुकों को मामूली त्रुटि बता उनकी पेंशन को रोक दी गयी है.
वहीं, उनका आरोप था कि वर्ष 2012 के बाद कन्या विवाह के लिए उपयुक्त लाभुकों का फाॅर्म तो ले लिया गया है, लेकिन उक्त फाॅर्म के ऊपर अभी तक कोई सकारात्मक पहल नहीं हो पायी है. उन्होंने बताया कि एक वर्ष से प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्रता रखने वाले लाभुकों के आवेदन को कोई देखने वाला नहीं है.
मौके पर सत्येंद्र दास, प्रमिला देवी, तलेश्वरी देवी, अशोक कुमार, अंजनी देवी, चंद्रमालती देवी, अजीत चौधरी, अवधेश पासवान समेत अन्य मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य व द्वारिक पासवान के अलावा दर्जनों गांवों से आये सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement