24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : बारा पंचायत के मुखिया समेत चार गिरफ्तार बुलेटप्रूफ जैकेट, कई हथियार व कारतूस बरामद

कुख्यात विपुल सिंह हत्याकांड के आरोपित को दल-बल के साथ पकड़ा पटना/नौबतपुर : खगौल में पिछले साल अक्तूबर माह में हुए कुख्यात विपुल सिंह (नौबतपुर निवासी) की हत्या के आरोपित व नौबतपुर के बारा पंचायत के मुखिया रूपक सिंह उर्फ प्रकाश चंद्र समेत चार अपराधियों को पटना पुलिस की टीम ने पकड़ लिया. इन लोगों […]

कुख्यात विपुल सिंह हत्याकांड के आरोपित को दल-बल के साथ पकड़ा
पटना/नौबतपुर : खगौल में पिछले साल अक्तूबर माह में हुए कुख्यात विपुल सिंह (नौबतपुर निवासी) की हत्या के आरोपित व नौबतपुर के बारा पंचायत के मुखिया रूपक सिंह उर्फ प्रकाश चंद्र समेत चार अपराधियों को पटना पुलिस की टीम ने पकड़ लिया. इन लोगों को मुखिया के घर के पास अपराध की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया गया. मौके से पुलिस ने एक रेगुलर राइफल, एक देशी रिवॉल्वर, तीन देशी कट्टा, 100 कारतूस, एक बुलेट प्रुफ जैकेट, एक बिनडोलिया, दो बाइक, तीन मोबाइल फोन व एक बोतल शराब बरामद किया गया है.
रूपक सिंह के साथ राकेश कुमार, मिथिलेश कुमार व सन्नी कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार सन्नी के बड़े भाई का नक्सलियों से भी कनेक्शन होने की बात सामने आयी है. जिसका सत्यापन किया जा रहा है. रूपक सिंह के खिलाफ नौबतपुर में भी हत्या का एक मामला दर्ज है.
एसएसपी गरिमा मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि मुखिया खगौल में हुए विपुल सिंह हत्याकांड में शामिल था. कई अन्य मामले भी इसके खिलाफ दर्ज हैं. इसके गिरोह का एक सदस्य फरार है, जिसे पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. बुलेटप्रूफ जैकेट मिलने के संबंध में जांच की जा रही है. आवश्यकता पड़ी तो इन लोगों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा सकती है.
रवीश की हत्या का बदला लेने को की हत्या
रूपक सिंह व जेल में बंद विकास सिंह के बीच वर्चस्व को लेकर काफी दिनों से अदावत चल रही है. पिछले साल विकास सिंह ने नौबतपुर के बारा गांव में ही रवीश की हत्या करवा दी थी. इसे लेकर रूपक सिंह बदला लेने की फिराक में था. विकास सिंह ने अपने साथी व आरा के कुख्यात अभिषेक सिंह के साथ मिल कर रूपक सिंह की भी हत्या करने की योजना बनायी थी. लेकिन अभिषेक सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही जमीनी विवाद को लेकर दीना गोप की गर्दनीबाग में हत्या हो गयी और उसमें विकास का नाम सामने आया. इस हत्याकांड में पुलिस ने विकास सिंह को झारखंड के रांची से गिरफ्तार करने में सफलता पायी थी.
विकास सिंह व अभिषेक सिंह को जेल हो गयी. इस बात की जानकारी रूपक सिंह को मिली और उसने विपुल सिंह के विषय में जानकारी ली तो पता चला कि वह खगौल में डीएवी स्कूल के पास रह रहा है. इसके बाद अक्तूबर में उसकी हत्या रूपक सिंह व उसके साथियों ने कर दी. रूपक सिंह की नक्सलियों से भी अदावत चलती थी. पूर्व में बारा पंचायत में पीपुल्सवार ग्रुप का फरमान चलता था. नक्सलियों ने बारा पुलिस पिकेट पर हमला कर सिपाही की हत्या कर हथियार लूट कर भागे थे.
पुलिस ने रूपक सिंह के पास से एक बुलेटप्रूफ जैकेट बरामद किया है. यह जैकेट पुलिस का होने की आशंका जतायी जा रही है. जैकेट के संबंध में जानकारी मिली है कि रूपक ने वह जैकेट नौबतपुर के रविश से लिया था. रविश ने राकेश से वह जैकेट लिया था. पुलिस अब राकेश को तलाश रही है.
…यह भी संभावना जतायी जा रही है कि जैकेट किसी डीलर से भी खरीदी है. बता दें कि इससे पहले वर्ष 2003 में कुख्यात पिंटू सिंह के पास से पुलिस ने बुलेटप्रूफ जैकेट बरामद किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें