पटना : वामदलों का दो दिवसीय बिहार बंद के दूसरे दिन बुधवार को वामदलों, ट्रेड यूनियनों समेत सहयोगी पाटियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. वामदलों के बिहार बंद को राजद और हम ने समर्थन दिया है. वामदलों के साथ-साथ हम के कार्यकर्ता बुधवार को राजधानी स्थित इनकम टैक्स गोलंबर पर प्रदर्शन करते हुए डाकबंगला चौराहा पहुंचे ओर नारेबाजी की. राजधानी के साथ-साथ सूबे के कई जिलों में वामदलों के कार्यकर्ताओं ने आवागमन बाधित कर बाजार बंद कराया. आवागमन बाधित किये जाने से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
जानकारी के मुताबिक, वामदलों का दो दिवसीय बिहार बंद के दूसरे दिन बुधवार को वामदलों, ट्रेड यूनियनों समेत सहयोगी पाटियों के कार्यकर्ताओं ने राजधानी स्थित इनकम टैक्स गोलंबर पर प्रदर्शन करते हुए डाकबंगला चौराहा पहुंचे ओर नारेबाजी की. वामदलों के बिहार बंद को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) ने समर्थन दिया है. हम के कार्यकर्ता डाकबंगला चौराहा के पास सड़क पर बैठ गये और नारेबाजी करने लगे. ट्रेड यूनियनों और फेडरेशन की हड़ताल का असर भी बिहार बंद पर पड़ा है. राजधानी के कई इलाकों में ऑटो का परिचालन नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
राजधानी के अलावा सूबे के विभिन्न जिलों में भी वामदलों के बिहार बंद का असर पड़ा है. सहरसा, मधुबनी, सीवान, जहानाबाद, भोजपुर, खगड़िया समेत कई जिलों में प्रदर्शन और चक्का जाम की खबरें आ रही हैं. सहरसा में प्रदर्शनकारियों ने थाना चौक को जाम कर प्रदर्शन किया. वहीं, मधुबनी में वामदलों के कार्यकर्ताओं ने एनएच-57 और एनएच 104 को जाम कर दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. सीवान में भी प्रदर्शनकारियों ने जेपी चौक को जाम कर दिया है. जहानाबाद में माले कार्यकर्ताओं ने भभुआ-पटना इंटरसिटी को रोक दिया. साथ ही पटना-गया मार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया. भोजपुर में माले के कार्यकर्ताओं ने आरा-पटना मुख्य मार्ग जाम कर दिया. इससे वाहनों की लंबी कतार लग गयी. वहीं, खगड़िया में वामदलों के सदस्यों ने विरोध मार्च निकाल कर बाजार को बंद कराया.
राजद और हम का मिला साथ
वामदलों के बिहार बंद का राजद और हम ने समर्थन दिया है. इस संबंध में राजद नेता आलोक मेहता ने कहा है कि वामदलों के बिहार बंद का राजद ने समर्थन किया है. वहीं, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान ने कहा है कि पार्टी बंद का समर्थन करती है.