Advertisement
पटना : देखिए जमीन ऊबड़-खाबड़ है, समतल कीजिए प्लाइ पुरानी दिख रही है, नयी लगाइए
प्रकाश पर्व को लेकर कंगन घाट टेंट सिटी पहुंचे नीतीश कुमार पटना सिटी : देखिए जमीन उबड़-खाबड़ है, समतल कीजिए, लंगर हाल के फर्श में प्लाइ पुरानी लगी है. इसे बदलिए, कुछ इसी अंदाज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को कंगन घाट टेंट सिटी में अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे. दरअसल, प्रकाश पर्व को […]
प्रकाश पर्व को लेकर कंगन घाट टेंट सिटी पहुंचे नीतीश कुमार
पटना सिटी : देखिए जमीन उबड़-खाबड़ है, समतल कीजिए, लंगर हाल के फर्श में प्लाइ पुरानी लगी है. इसे बदलिए, कुछ इसी अंदाज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को कंगन घाट टेंट सिटी में अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे.
दरअसल, प्रकाश पर्व को लेकर कंगन घाट पर बन रही टेंट सिटी में तैयारियों का जायजा लेने आये सीएम ने निरीक्षण के दौरान पर्यटन विभाग की एमडी इनायत खां, वैशाली के डीएम राजीव रोशन व पटना के डीएम कुमार रवि को टेंट सिटी में बेहतर व्यवस्था का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि सात जनवरी तक तैयारी पूूर्ण हो जानी चाहिए. लाइट व सजावट की बेहतर व्यवस्था है.
साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान रखना होगा. मुख्यमंत्री ने लंगर हाल, टेंट सिटी के अंदर व बाथरूम की सुविधा का खुद निरीक्षण का जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने हरे रंग की कालीन बिछाने व संगत को असुविधा नहीं हो, यह सुनिश्चित करने को कहा. निरीक्षण के दौरान पर्यटक सूचना केंद्र व कुछ जगहों पर गंदगी देख कर मुख्यमंत्री ने डीएम को सफाई कराने का आदेश दिया.
इसी प्रकार दरबार साहिब में पहुंचे मुख्यमंत्री ने प्रकाश पर्व के लिए बनाये जा रहे पंडाल के विशेष दीवान हाल का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दरम्यान प्रबंधक कमेटी के महासचिव महेंद्रपाल सिंह ढिल्लन व सचिव महेंद्र सिंह छाबड़ा से कहा कि देखिए, बांस जो निकला हुआ है.
इसे ठीक कराइए, कपड़ा से ढक कर सुंदर बनाइए,सेल्फी लेने को मची होड़ प्रकाश पर्व में शामिल होने के लिए देश भर से पहुंच रही संगत में मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी लेने की होड़ भी मची रही. हालांकि, मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात अधिकारियों की ओर से भीड़ को देखते हुए उनको रोका गया. इसके बाद भी कुछ महिलाओं व युवतियों ने मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement