पटना : राजद ने पार्टी के सभी प्रकोष्ठों को लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिम्मेदारी सौंपी है. राजद के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ रामचंद्र पूर्वे ने गुरुवार को पार्टी के सभी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्षों के साथ बैठक के बाद यह टास्क सौंपा है.
सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्षों को टास्क सौंपा गया है कि जिला, प्रखंड एवं पंचायत में सभी समुदाय के लोगों को पार्टी की नीति, सिद्धांतों से अवगत कराकर जोड़ें. सभी प्रकोष्ठ, जिला, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर संगठन का विस्तार कर उसकी सूची राजद प्रदेश कार्यालय को जल्द उपलब्ध कराएं.
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 में राजद महागठबंधन को सभी 40 सीटों पर जीत दर्ज कराने के लिए पार्टी के लोग पूरी ताकत झोंक दें. बैठक में राजनीति प्रसाद, प्रो रामबली सिंह चंद्रवंशी, आभा लता, अनिल कुमार उर्फ साधु पासवान आदि मौजूद थे.