27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : न प्रवेश करना आसान न ही बाहर निकलना

पटना : पटना एयरपोर्ट आने-जाने का रास्ता बस अड्डे से भी अधिक बदहाल है. इसके कारण इसमें प्रवेश करना या बाहर निकलना सुविधाजनक नहीं है. एक दिसंबर से परिचालन अवधि घट जाने से यह परेशानी और भी अधिक बढ़ गयी है. किसी विमान के लैंड होने के बाद ज्यों ही टर्मिनल भवन से यात्री बाहर […]

पटना : पटना एयरपोर्ट आने-जाने का रास्ता बस अड्डे से भी अधिक बदहाल है. इसके कारण इसमें प्रवेश करना या बाहर निकलना सुविधाजनक नहीं है. एक दिसंबर से परिचालन अवधि घट जाने से यह परेशानी और भी अधिक बढ़ गयी है. किसी विमान के लैंड होने के बाद ज्यों ही टर्मिनल भवन से यात्री बाहर निकलते हैं निकास द्वार के पास भारी भीड़ और अव्यवस्था की स्थिति बन जाती है. जिस सड़क से हवाई यात्री ट्रॉली खींच कर ले जाते हैं, उसी सड़क पर जानेवाले वाहनों की भीड़ भी होती है.
ऐसे में लगेज के साथ पैदल चलते हवाई यात्री खुद को बहुत असहज महसूस करते हैं. समस्या के वजह को पहचानते हुए अब एयरपोर्ट प्रशासन ने वीवीआइपी के लिए सुरक्षित लेने को भी आम वाहनों के आवागमन के लिए बीच के डिवाइडर को भी तोड़ा जा रहा है. एयरपोर्ट निदेशक आरएस लाहौरिया ने बताया कि डिवाइडर तोड़ने का काम पूरा होने के बाद चेक पोस्ट को भी बीच सड़क की बजाय उसके एक ओर स्थानांतरित किया जायेगा.
क्लब और स्टेट हैंगर की सुरक्षा
अगले माह से सीआइएसएफ फ्लाइंग क्लब और स्टेट हैंगर की सुरक्षा देखेगी. इसके लिए राज्य सरकार ने एयरपोर्ट ऑथोरिटी से आग्रह किया था, जिसके बाद सीआइएसएफ ने कुछ सुरक्षा उपकरणों की मांग की थी. उपकरणों को मंगाने की प्रक्रिया चल रही है और अगले माह तक उन्हें लगाने का काम पूरा हो जायेगा. उसके बाद राज्य पुलिस से सीआइएसएफ इनकी सुरक्षा ले लेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें