पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अंतर्गत इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2019 की प्रायोगिक परीक्षा 15 जनवरी से 25 जनवरी के बीच होगी. इस बार इसकी प्रायोगिक परीक्षा सामान्यत: परीक्षार्थियों के गृह परीक्षा केंद्र पर ही आयोजित होगी. वैसे प्लस टू विद्यालय-महाविद्यालय जहां किसी एक प्रायोगिक विषय में न्यूनतम 60 (साठ) से कम परीक्षार्थी हैं, उन्हें तथा कुछेक शिक्षण संस्थानों को अपरिहार्य कारण से परीक्षार्थियों को दूसरे निकटतम चयनित प्रायोगिक परीक्षा केंद्र से परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए संबद्ध किया गया है.
सुबह नौ बजे तक सेंटर पर पहुंचना होगा अनिवार्य
इससे प्रायोगिक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी अपने प्रवेशपत्र में उल्लिखित प्रायोगिक परीक्षा केंद्र पर 15 जनवरी को पूर्वाह्न 09:00 बजे अनिवार्य रूप से पहुंच कर अपने सभी प्रायोगिक विषयों की परीक्षा की तिथि एवं पाली के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेंगे. प्रायोगिक परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक 15 से 25 जनवरी तक की अवधि (जो सभी विषयों की प्रायोगिक परीक्षा के लिए निर्धारित की गयी है) में किसी भी तिथि एवं पाली में, किसी भी विषय के परीक्षार्थी की प्रायोगिक परीक्षा आयोजित कर सकते हैं, ताकि किसी भी विषय के परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने की स्थिति में उनकी प्रायोगिक परीक्षा आयोजित करने में उन्हें कोई कठिनाई नहीं हो.
चयनित प्रायोगिक परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक 15 जनवरी सुबह आठ बजे तक अनिवार्य रूप से प्रायोगिक परीक्षा केंद्र के सूचना पट पर परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु यह सूचना अवश्य चिपका देंगे कि आपके परीक्षा केंद्र पर संबद्ध एवं आवंटित किस-किस रोल कोड, रोल नंबर के परीक्षार्थी किस-किस विषय की परीक्षा में किस-किस तिथि एवं पाली में प्रायोगिक परीक्षा में सम्मिलित होंगे.
समिति की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड
इंटर प्रायोगिक परीक्षा 2019 में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड जल्द ही समिति की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा, जिसके बाद सभी संबंधित शिक्षण संस्थान प्रवेश पत्र समिति की वेबसाइट से डाउनलोड कर अपना हस्ताक्षर एवं मुहर अंकित करते हुए संबंधित परीक्षार्थी को देंगे. जांच परीक्षा में अनुपस्थित छात्र-छात्रा इस प्रायोगिक परीक्षा में सम्मिलित नहीं होंगे.
दिव्यांग परीक्षार्थी लेखक की सुविधा के लिए डीइओ से करें संपर्क
लेखक की सुविधा के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी के स्तर से कार्रवाई होगी. दिव्यांग अथवा अन्य वैध कारणों से इंटरमीडिएट वार्षिक (प्रायोगिक) परीक्षा 2019 के परीक्षार्थी को नन-मैट्रिक शैक्षणिक योग्यताधारी छात्र लेखक के रूप में उपलब्ध कराने का प्रावधान है. ऐसे परीक्षार्थी वांछित प्रमाणपत्र के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन दे सकते हैं. उसके बाद पदाधिकारी जांच कर लेखक उपलब्ध करायेंगे.

