Advertisement
पटना : किसानों की मांगों को लेकर 15 से सम्मेलन
पटना : किसान अधिकार मोर्चा किसानों की 15 सूत्री मांगों को लेकर 15 जनवरी से जिलों में किसान सम्मेलन करेगा. इससे पहले छह जनवरी को मोर्चा की राज्यस्तरीय बैठक होगी. इसके बाद भी सरकार किसानों के हितों की अनदेखी की तो मोर्चा आंदोलनात्मक कार्यक्रम शुरू करेगा. मोर्चा के संयोजक राजकिशोर प्रसाद, बिहार को-ऑपरेटिव फेडरेशन के […]
पटना : किसान अधिकार मोर्चा किसानों की 15 सूत्री मांगों को लेकर 15 जनवरी से जिलों में किसान सम्मेलन करेगा. इससे पहले छह जनवरी को मोर्चा की राज्यस्तरीय बैठक होगी. इसके बाद भी सरकार किसानों के हितों की अनदेखी की तो मोर्चा आंदोलनात्मक कार्यक्रम शुरू करेगा.
मोर्चा के संयोजक राजकिशोर प्रसाद, बिहार को-ऑपरेटिव फेडरेशन के अध्यक्ष विनय कुमार शाही व बिहार राज्य बहुराज्यीय भूमि विकास सहकारी बैंक के अध्यक्ष विजय सिंह और ललन चंद्रवंशी ने संयुक्त रूप से यह जानकारी दी. उन्होंने सरकार से किसानों का कृषि ऋण माफ करने, केसीसी के माध्यम से शून्य प्रतिशत सूद की दर ऋण देने, धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपये प्रति क्विंटल देने, कृषि आधारित उद्योग को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित करने सहित 15 सूत्री मांगें रखी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement