Advertisement
आज से रांची-पटना के बीच चलेगी एसी स्पेशल ट्रेन, कम होगी यात्रियों की परेशानी
पटना : यात्रियों की परेशानी को देखते हुए पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने रांची-पटना के बीच शनिवार से एसी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन जहानाबाद, गया, कोडरमा, हजारीबाग टाउन, बरकाकाना, मुरी के रास्ते पटना व रांची के बीच चलेगी. ट्रेन रांची से आठ से 29 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार और पटना […]
पटना : यात्रियों की परेशानी को देखते हुए पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने रांची-पटना के बीच शनिवार से एसी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन जहानाबाद, गया, कोडरमा, हजारीबाग टाउन, बरकाकाना, मुरी के रास्ते पटना व रांची के बीच चलेगी. ट्रेन रांची से आठ से 29 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार और पटना से 9 से 30 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को खुलेगी.
ट्रेन संख्या 08623 रांची-पटना स्पेशल ट्रेन रांची से रात्रि 23:55 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 9:30 बजे पटना पहुंचेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 08624 पटना-रांची स्पेशल ट्रेन पटना से सुबह 10:30 बजे खुलेगी और रात्रि 21:30 बजे रांची पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में सेकेंड एसी के तीन और थर्ड एसी के 10 कोच लगाये गये हैं.
10 को सोनपुर-परमानंदपुर के बीच 8 घंटे तक बंद रहेगा रेलवे फाटक
पटना. पूमरे के सोनपुर मंडल के सोनपुर व परमानन्दपुर स्टेशन के बीच रेलवे समपार संख्या 04 स्पेशल पर स्लीपर व रेल चेजिंग कार्य को लेकर 10 दिसंबर को रात्रि 10:00 बजे से अगले दिन सुबह 06:00 बजे तक रेलवे फाटक बंद रहेगा. इससे सड़क यातायात बाधित रहेगी. पूमरे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि इससे हाजीपुर-छपरा सड़क मार्ग बाधित रहेगा.
हाजीपुर से छपरा की ओर जाने वाले लोग लालगंज, वैशाली, बखरी चौक, रेवाघाट, मकेर, परसा होते हुए सीतलपुर मुख्य सड़क से जुड़ सकते है. वहीं, छपरा से हाजीपुर की ओर आने के लिए सीतलपुर से परसा, मकेर, रेवाघाट, बखरी चौक, वैशाली, लालगंज होते हुए हाजीपुर मुख्य सड़क मार्ग से जुड़ सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement