पटना : हाईकोर्ट के वकील जितेंद्र कुमार की हत्या से नाराज पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने कामकाज को ठप कर दिया है. इसके साथ ही अधिवक्ता सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बेली रोड स्थित हाईकोर्ट के पास अधिवक्ताओं ने सड़क को जाम कर दिया और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. जैसे की घटना की सूचना हाईकोर्ट के वकीलों को लगी तो वह आक्रोशित हो गये. हत्या के विरोध में लंच के बाद वकील अदालती काम-काज ठप कर दिया. अधिवक्ताओं के विरोध के आगे पुलिस की भी नहीं चली. हंगामा करते हुए अधिवक्ताओं ने पुलिस को भी खदेड़ दिया.
विदित हो कि इससे पहले बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती देते हुए दिन दहाड़े एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना बुधवार की सुबह राजधानी पटना के राजवंशी नगर इलाके की है. जहां, अपराधियों ने पटना हाईकोर्ट के वकील जितेंद्र कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी. गोली लगने से वकील की मौके पर ही मौत हो गयी. अपराधियों इस घटना को अंजाम उस वक्त दिया जब जितेंद्र प्रैक्टिस के लिए हाईकोर्ट जा रहे थे.
#Patna: High Court lawyer Jitendra Kumar shot dead in Rajvanshi Nagar. Police at the spot
— ANI (@ANI) December 5, 2018
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है. इसके साथ ही पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में लगी हुई थी. बताया जा रहा है कि जितेंद्र के हत्या के पीछे जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. वहीं, राजधानी पटना के पॉश इलाके में हुई इस घटना के बाद लोग दहशत में हैं.