Advertisement
फुलवारीशरीफ : एक निजी रेस्टोरेंट का पिलर किया ध्वस्त
फुलवारीशरीफ : पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद जिला प्रशासन ने सिंचाई विभाग की भूमि पर अतिक्रमण हटाने का कार्य मंगलवार को भी जारी रखा. इस अभियान में एक निजी रेस्टोरेंट का किचेन तोड़ा गया है इसके अलावा 47 पक्की और कच्ची झोंपड़ियों को भी ध्वस्त किया गया. सोमवार को अतिक्रमण हटने को लेकर लोगों […]
फुलवारीशरीफ : पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद जिला प्रशासन ने सिंचाई विभाग की भूमि पर अतिक्रमण हटाने का कार्य मंगलवार को भी जारी रखा. इस अभियान में एक निजी रेस्टोरेंट का किचेन तोड़ा गया है इसके अलावा 47 पक्की और कच्ची झोंपड़ियों को भी ध्वस्त किया गया.
सोमवार को अतिक्रमण हटने को लेकर लोगों ने जमकर हंगामा किया था. इसको लेकर आज प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद था. यह अभियान रविवार से खोजाई इमली तक चल रहा है. अतिक्रमण हटने से नाराज लोगों ने बताया कि अतिक्रमण हटाने से पहले लोगों को सरकार विस्थापन करे. अतिक्रमण के नाम पर कार्रवाई सिर्फ गरीबों पर हो रही है.
अतिक्रमणमुक्त के लिए हृदय नारायण ने बताया कि 2003 में कोर्ट में याचिका दायर की थी. सिंचाई विभाग के तीन एकड़ 78 डीसीमिल पर सैकड़ों पक्के और झोंपडीनुमा घर हैं, जो अवैध बसे हुए हैं. सोमवार को इस मामले में पटना हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है. सदर सीओ प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि शांतिपूर्वक अतिक्रमणमुक्त अभियान चला है. उन्होंने यह भी कहा कि अतिक्रमणकारियों पर जुर्माना बाद में किया जायेगा. यह अभियान बुधवार को भी चलाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement