मधुबनी : बिहार के मधुबनी जिला अंतर्गत मधवापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में मेला देख कर लौट रही एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीड़िता के पिता ने स्थानीय मधवापुर थाना में एक आवेदन दिया है. थाना में दिये गये आवेदन के अनुसार रविवार की रात नाबालिग अपनी मां के साथ बगल में हो रहे कार्यक्रम में नाच देखने गयी थी. जहां, से वह अपनी चचेरी बहन के साथ अपने घर जाने के क्रम में जब शौच के लिए गयी. पहले से घात लगाये दो युवकों ने पीड़िता को पकड़ लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया. वहीं, चचेरी बहन वहां से भाग निकलने में सफल रही. उसने तत्काल इसकी सूचना ग्रामीणों को दी.
सूचना मिलते ही गांव के कुछ लोग उसे खोजने लगे. लड़की के कहारने की आवाज सुन ग्रामीणों घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. लोगों को आते देख वहां से एक दुष्कर्मी भाग निकला. जबकि, दूसरे को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. जिसे ग्रामीणों ने बांध कर रखा. लेकिन, वह भी वहां से भाग निकला. पीड़िता की स्थिति को देखते हुए परिजनों ने थाना को सूचित कर उसे इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया. जहां, ड्यूटी में तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज कर उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अनिल कुमार दलबल के साथ आरोपित के घर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. जबकि, दूसरे आरोपित की खोज जारी है. इस संबंध में एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि पीड़िता के पिता के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.