पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महासप्तमी पर्व के अवसर पर मंगलवार को दुर्गा पूजा समिति खाजपुरा, श्री श्री दुर्गा पूजा समिति शेखपुरा, दुर्गा आश्रम तथा डाकबंगला रोड स्थित नवयुवक संघ श्री दुर्गा पूजा समिति के पंडाल में जाकर मां दुर्गा का दर्शन कर पूजा अर्चना की. इस मौके पर उन्होंने राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की.
डाकबंगला रोड स्थित पंडाल में देवी दर्शन एवं पूजा अर्चना के बाद मुख्यमंत्री ने समस्त बिहारवासियों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि नवरात्र के दौर में सप्तमी के दिन वह सभी को अपनी शुभकामनाएं देते हैं. इस आयोजन समिति को विशेष तौर पर बधाई देते हैं. उन्होंने कहा कि आपस में प्रेम, भाईचारा एवं सौहार्द्र का भाव रखना चाहिए. हम सबों को इस पर्व को भाईचारा के साथ मनाना चाहिए. इस अवसर पर विधान पार्षद रणवीर नंदन, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, विधायक संजीव चौरसिया, नवयुवक दुर्गा संघ के अध्यक्ष संजीव कुमार टोनी, दुर्गा पूजा समिति के अन्य सदस्यगण सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
मुख्यमंत्री ने दी बधाई व शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुर्गापूजा पर प्रदेश एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री ने कहा है कि दुर्गापूजा व दशहरा हर्ष व उल्लास का पर्व है. इसे विजय पर्व के रूप में मनाया जाता है. यह असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है. यह हमारे जीवन में संयम व आत्मिक बल का संचरण करने वाला पर्व है. उन्होंने प्रदेशवासियों को आह्वान किया कि वे इस पर्व को पारस्परिक सद्भाव, भाईचारा व शांतिपूर्ण तरीके से हर्षोल्लास के साथ मिल-जुलकर मनाएं.
सुशील कुमार मोदी सहित कई मंत्रियों और नेताओं ने की पूजा-अर्चना
पटना : महासप्तमी के पावन मौके पर मंगलवार को मां का पट खुलने पर पूजा पंडालों में जाकर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित कई मंत्रियों सहित नेताओं ने पूजा-अर्चना की. उन्होंने बिहार वासियों को नवरात्र की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दीं. सुशील कुमार मोदी के साथ पूजा-अर्चना करने वालों में पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव, विधायक संजीव चौरसिया, विधायक नीतीन नवीन सहित अन्य नेता मौजूद रहे.