Advertisement
पटना : स्नातक में कोटे की सीटों पर एडमिशन आज से 28 तक
पटना : राज्य के 10 विश्वविद्यालयों के अंतर्गत सभी अंगीभूत व संबद्धता प्राप्त डिग्री कॉलेजों में विभिन्न कोटे की सीटों पर 25 से 28 सितंबर तक नामांकन होगा. यह जानकारी बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी. उन्होंने बताया कि यदि किसी कॉलेज में स्पोर्ट्स या वार्ड या डोनर या फाइन आर्ट कोटा आदि […]
पटना : राज्य के 10 विश्वविद्यालयों के अंतर्गत सभी अंगीभूत व संबद्धता प्राप्त डिग्री कॉलेजों में विभिन्न कोटे की सीटों पर 25 से 28 सितंबर तक नामांकन होगा. यह जानकारी बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी. उन्होंने बताया कि यदि किसी कॉलेज में स्पोर्ट्स या वार्ड या डोनर या फाइन आर्ट कोटा आदि की सीट स्वीकृत है, तो वहां विभिन्न कोटा के सीटों पर उक्त तिथि के दौरान नामांकन लिया जा सकता है.
संबंधित कॉलेज द्वारा इन सीटों का समिति के पोर्टल पर 29 सितंबर तक अपडेशन किया जाना अनिवार्य होगा. उन्होंने बताया कि यदि किसी कॉलेज द्वारा पूर्व में भी विभिन्न कोटा के सीटों पर नामांकन लिया गया है, तो ऐसे प्रत्येक विद्यार्थी के लिए ओएफएसएस पोर्टल पर उपलब्ध कराये गये कोटा सीट पोर्टल पर 29 सितंबर तक अपडेशन किया जाना आवश्यक है. इस संबंध में संबंधित कॉलेज प्रविष्टि करने के पूर्व आश्वस्त हो लेंगे कि उनके द्वारा कोटा सीट की जो संख्या भरी जा रही है, वह संबंधित विश्वविद्यालय से स्वीकृत है.
पूर्व से निबंधितों के लिए नामांकन की प्रक्रिया : आनंद किशोर ने बताया कि ऐसे जो पूर्व से ओएफएसएस पोर्टल पर निबंधित हैं वे सर्वप्रथम अपने ओएफएसएस पोर्टल पर जाकर, अपना पेज यूजर आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से खोलेंगे. ओएफएसएस पेज से स्पॉट नामांकन के लिे आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल कर उसमें अपने हस्ताक्षर से जिस कॉलेज में जिस कोटा के तहत नामांकन चाहते हैं, उसकी प्रविष्टि करेंगे. इसमें उन्हें तीन सूचनाएं देनी होगी, जिसमें कॉलेज का नाम, विषय तथा जिस कोटा के तहत नामांकन चाहते हैं, शामिल है. आवेदन पत्र विद्यार्थी संबंधित महाविद्यालय में जमा करेंगे. संबंधित प्राचार्य कोटा सीट के आधार पर विद्यार्थियों का चयन कर उनका नामांकन लेंगे.
जो निबंधित नहीं, उनके लिए प्रक्रिया
ऐसे विद्यार्थी जो पहले से निबंधित नहीं हैं वे संबंधित महाविद्यालय के प्राचार्य से मिलकर अपने नामांकन हेतु अनुरोध करेंगे. कॉलेज यदि विद्यार्थी को कोटा सीट के विरुद्ध नामांकन के योग्य पाता है, तो उनके द्वारा कॉलेज लॉग इन एवं पासवर्ड के माध्यम से विद्यार्थियों की विवरणी ओएफएसएस पोर्टल पर प्रविष्ट करनी होगी. इसके लिए लॉग इन में प्रपत्र दिया जायेगा, जिसमें आवेदन की सारी प्रविष्टियां संबंधित कॉलेजों को भरनी है. आवेदन भरने के बाद कॉलेजों को कुछ अतिरिक्त प्रविष्टि भरनी होकी, जिसमें संकाय, विषय व कोटा का नाम शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement