Advertisement
पटना : टेंपो चालक ने एनआईटी के दो छात्रों काे कुचला, एक की मौत
पुलिस से बचने की कोशिश कर रहा था नशे में धुत टेंपो का चालक पटना सिटी : सुल्तानगंज थाने के लॉ कॉलेज के सामने शनिवार की देर रात पुलिस से बच कर भाग रहे ऑटो चालक ने एनआईटी के छात्र पंकज कुमार को कुचल दिया, जबकि एक और छात्र रीक चट्टोपाध्याय को टक्कर मार दी. […]
पुलिस से बचने की कोशिश कर रहा था नशे में धुत टेंपो का चालक
पटना सिटी : सुल्तानगंज थाने के लॉ कॉलेज के सामने शनिवार की देर रात पुलिस से बच कर भाग रहे ऑटो चालक ने एनआईटी के छात्र पंकज कुमार को कुचल दिया, जबकि एक और छात्र रीक चट्टोपाध्याय को टक्कर मार दी. पंकज कुमार की मौत हो गयी है, जबकि रीक को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पंकज कुमार मूल रूप से बनारस का रहने वाला था. उसके परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गयी है. पुलिस ने ऑटो चालक को पकड़ लिया है और उसकी गाड़ी भी जब्त कर ली है. पकंज कुमार एनआईटी में आर्किटेक्चर विभाग में तृतीय वर्ष का छात्र था. बताया जाता है कि शराब के नशे में धुत ऑटो चालक को चेकिंग कर रही पुलिस ने सुल्तानगंज के पास रोकने का प्रयास किया, लेकिन भागने लगा. पुलिस की एक जीप भी उसके पीछे लग गयी. इसी दौरान पंकज कुमार, रीक चट्टोपाध्याय व अन्य छात्र खाना खाने के बाद अपने हॉस्टल से निकल कर सड़क पर टहल रहे थे. टेंपो चालक ने पंकज कुमार व रीक को जबरदस्त टक्कर मार दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement