30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : हवाई टिकटों की बढ़ने लगी कीमत, दशहरा, दीवाली व छठ को लेकर टिकटों की बुकिंग में आयी तेजी

पटना : दशहरा, दीवाली व छठ को लेकर हवाई टिकट बुकिंग में तेजी आई है. इस वजह से 14 से 16 अक्तूबर तक दिल्ली, मुंबई और कोलकाता से पटना आने के लिए हवाई टिकटों की कीमत सामान्य से दोगुनी हो चुकी है जबकि 19 से 21 अक्तूबर तक पटना से दिल्ली, कोलकाता और मुंबई जैसे […]

पटना : दशहरा, दीवाली व छठ को लेकर हवाई टिकट बुकिंग में तेजी आई है. इस वजह से 14 से 16 अक्तूबर तक दिल्ली, मुंबई और कोलकाता से पटना आने के लिए हवाई टिकटों की कीमत सामान्य से दोगुनी हो चुकी है जबकि 19 से 21 अक्तूबर तक पटना से दिल्ली, कोलकाता और मुंबई जैसे महानगरों में जाने के लिए हवाई टिकट की कीमत बढ़कर सामान्य से दोगुनी हो चुकी है.
इसी तरह पांच और छह नवंबर को दीवाली से दो दिन पहले से महानगरों से पटना आने वाले फ्लाइट्स के फेयर बढ़कर सामान्य से दोगुने हो गये हैं जबकि छठ के बाद 14 व 15 नवंबर को पटना से वापस लौटने वाले के कारण महानगरों को जाने फ्लाइट्स के टिकटों के दाम सामान्य से बढ़ कर दोगुने हो गये है. आने वाले दिनों में चौगुने-पांच गुने तक जाने की आशंका है.
15 को दरभंगा से रवाना होगी सूफी सर्किट ट्रेन
आईआरसीटीसी आमलोगों को तीर्थ यात्रा कराने को लेकर आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन समय-समय पर चला रहा है. आस्था सर्किट के तहत सूफी स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है, जो 15 अक्तूबर को दरभंगा स्टेशन से रवाना होगी. यात्रा के दौरान लखनऊ, दिल्ली, अजमेर, आगरा, फतेहपुर सिकरी की यात्रा करायी जायेगी. आईआरसीटीसी के रीजनल मैनेजर राजेश कुमार ने बताया कि सूफी स्पेशल ट्रेन के बोर्डिंग स्टेशन हायाघाट, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सीवान और गोरखपुर को निर्धारित किया गया है. प्रति व्यक्ति 7560 रुपया लिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें