पटना : आईसा, एआईएसएफ, एआईडीएसओ, दिशा छात्र संगठन समेत कई जनवाद पसंद लोगों ने पटना विश्वविद्यालय गेट से कारगिल चौक तक प्रतिरोध मार्च किया. जेएनयू के नवनिर्वाचित छात्र संघ अध्यक्ष एन साई बालाजी, पूर्व अध्यक्ष गीता कुमारी और अन्य छात्रों पर हमले के खिलाफ प्रतिरोध मार्च पटना विवि गेट से निकलकर अशोक राजपथ होते हुए कारगिल चौक पहुंचा जहां एक प्रतिरोध सभा हुई.
आईसा के राज्य अध्यक्ष मोख्तार और एआईएसएफ पटना जिला सचिव जन्मजेय कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के छात्र-संघ चुनाव की पूरी प्रक्रिया को पहले तो बाधित करने का प्रयास किया गया लेकिन जब वहां के छात्रों ने बहुत संयमित तरीके से इसका मुकाबला करते हुए चुनाव की प्रक्रिया संपन्न करायी तो इसके बाद छात्रों पर हमला किया. उसके बाद जब जेएनयू के एफआईआर करने गये तो पुलिस ने एफआईआर लेने में भी आनाकानी की. मशक्कत के बाद एफआईआर दर्ज हो पायी.