29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवनों की बदलेगी सूरत, कर्मियों की परेशानी होगी दूर

नये भवनों का निर्माण डेढ़ साल में हो जायेगा पूरा पटना : पटना सहित सात जिले के नौ प्रखंडों में प्रखंड सह अंचल भवनों की सूरत बदलेगी. पुराने भवनों की जगह नये भवन का निर्माण होगा. नये भवन तैयार होने से प्रखंड सह अंचल कार्यालय में काम करनेवाले कर्मियों की भी परेशानी दूर होगी. नये […]

नये भवनों का निर्माण डेढ़ साल में हो जायेगा पूरा
पटना : पटना सहित सात जिले के नौ प्रखंडों में प्रखंड सह अंचल भवनों की सूरत बदलेगी. पुराने भवनों की जगह नये भवन का निर्माण होगा. नये भवन तैयार होने से प्रखंड सह अंचल कार्यालय में काम करनेवाले कर्मियों की भी परेशानी दूर होगी. नये भवनों का निर्माण डेढ़ साल में पूरा हो जायेगा.
भवनों के निर्माण को लेकर नये एस्टीमेट को प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है. ग्रामीण विकास विभाग की सहमति मिलने के बाद भवन निर्माण विभाग नये भवन बनाने की प्रक्रिया शुरू करेगा. भवनों के निर्माण में जमीन को लेकर कोई झंझट नहीं है. नौ प्रखंडों में बननेवाले भवनों पर 169 करोड़ खर्च होंगे.
नौ प्रखंडों में बनेंगे नये भवन
पटना सहित नालंदा, नवादा, गया, अरवल, कटिहार व बांका जिले के नौ प्रखंडों में प्रखंड सह अंचल कार्यालय सह आवासीय भवन का निर्माण होना है. पटना में पटना सदर, नालंदा में परवलपुर व कतरीसराय, नवादा में राेह, गया में बोधगया, अरवल में सोनभद्रवंशी सूर्यपुर, कटिहार में हसनगंज, बांका में बांका व कटोरिया में नये भवन बनेंगे.
प्रखंड सह अंचल कार्यालय व आवासीय भवन के अलावा निरीक्षण भवन निर्माण के साथ परिसर को भी विकसित किया जायेगा. इन प्रखंडों में जमीन को लेकर कोई झंझट नहीं है. जमीन उपलब्ध होने की वजह से नये भवन के निर्माण में कोई परेशानी नहीं है.
राशि में हुई बढ़ोतरी
नौ प्रखंडों में प्रखंड सह अंचल कार्यालय व आवासीय भवन के निर्माण के लिए राशि में बढ़ोतरी हुई है. नये भवनों के निर्माण में लगभग 169़ 20 करोड़ खर्च होंगे. इन जगहों पर बननेवाले नये भवनों के निर्माण के लिए पहले 100.64 करोड़ का एस्टीमेट था.
भवन निर्माण विभाग ने स्थल विशेष के अनुरूप प्राक्कलन तैयार करने, विभिन्न मदों के अनुसूची दर में पुनरीक्षण, तकनीकी प्रक्रियात्मक कार्यों के दर में वृद्धि व नवनिर्मित प्रखंड कार्यालय भवन में उपस्कर लगाने की वजह से पुराने एस्टीमेट से औसतन 69 फीसदी राशि बढ़ोतरी की है.
नये एस्टीमेट के अनुसार पटना सदर में 17़ 42 करोड़, परवलपुर में 13़ 12 करोड़, बोधगया में 19़ 39, सोनभद्रवंशी सूर्यपुर में 22़ 65 करोड़, हसनगंज में 22़ 10 करोड़, रोह में 19़ 68 करोड़, कतरीसराय में 18़ 20 करोड़, बांका में 18़ 14 व कटोरिया में 18़ 50 करोड़ नये भवन के निर्माण पर खर्च होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें