पटना : पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमतें न सिर्फ आम जनता पर असर डाल रही है. बलकी पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमतें अब राजनीतिक पार्टियों के लिए भी परेशानी खड़ी कर रही है. लगातार बढ़ती कीमतों आम जनता में बढ़े रोष राजनीति गलियारों में भी हलचल पैदा कर दी है. लिहाजा, अब बीजेपी के सहयोगी दल जदयू ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी को लेकर जेडीयू अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार से जरूरी कदम उठाने की मांग करने लगी है. जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता अजय आलोक ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हो रही वृद्धि को लेकर चिंता जताते हुए ट्वीट किया.
Rising Petrol and Diesel prices are hurting now , Dollar soaring and rupee falling , Takes the Air out of rising GDP , we do hope PM @narendramodi will act ASAP
Rising Petrol and Diesel prices are hurting now , Dollar soaring and rupee falling , Takes the Air out of rising GDP , we do hope PM @narendramodi will act ASAP
— Dr Ajay Alok (@alok_ajay) September 3, 2018
अजय आलोक ने अपने ट्वीट में लिखा- पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतें अब चोट पहुंचा रही हैं. डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरती कीमत चिंता पैदा कर रही है. अब बढ़ते जीडीपी की भी हवा निकल गई है. अजय आलोक में अपने इस ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए लिखा है की उन्हें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री जी इस पर जल्द कोई कदम उठाएंगे. अजय आलोक जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता हैं और उनके इस बयान का कई तरह से मतलब निकाले जा रहे हैं. इसी क्रम में सियासी गलियारों में यह भी चर्चा है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों को मुद्दा बनाकर जेडीयू की तरफ से मोदी सरकार को आईना दिखाया जाना सीट बंटवारे के पहले दबाव की राजनीति का हिस्सा है.