पटना : पीरबहोर पुलिस एक कंपनी के इंश्योरेंस कार्ड के आधार पर लुटेरे के घर पहुंच गयी. पुलिस ने एक लुटेरे को पकड़ लिया. लेकिन, दूसरा फरार होने में सफल रहा. दोनों ही लुटेरे नाबालिग है. पकड़ा गया लुटेरा बीएम दास रोड का रहने वाला है.
Advertisement
इंश्योरेंस कार्ड से पुलिस पहुंची मोबाइल लुटेरे के घर, एक गिरफ्तार, एक फरार
पटना : पीरबहोर पुलिस एक कंपनी के इंश्योरेंस कार्ड के आधार पर लुटेरे के घर पहुंच गयी. पुलिस ने एक लुटेरे को पकड़ लिया. लेकिन, दूसरा फरार होने में सफल रहा. दोनों ही लुटेरे नाबालिग है. पकड़ा गया लुटेरा बीएम दास रोड का रहने वाला है. बताया जाता है कि गुरुवार की देर रात एक […]
बताया जाता है कि गुरुवार की देर रात एक छात्र से दोनों ने मोबाइल फोन छीनने का प्रयास किया था. लेकिन, छात्र दोनों से भिड़ गया था और हाथापाई हो गयी थी. इसी बीच पुलिस की गश्ती टीम पहुंच गयी, तो दोनों लुटेरे भागने लगे और एक लुटेरे के पॉकेट से इंश्योरेंस कार्ड गिर गया. पुलिस ने उस कार्ड को बरामद कर लिया और जानकारी ली, तो वह एक महिला का निकला. उक्त महिला रमना रोड की रहने वाली थी. इसके बाद पुलिस टीम तुरंत ही वहां पहुंच गयी और महिला से पूछताछ की, तो उसने बताया कि वह कार्ड उसके बेटे के पास था.
पुलिस ने तुरंत ही बेटे को पकड़ा और उसकी पहचान करायी तो वहीं लुटेरा निकला. इसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया और पूछताछ की गयी, तो उसने बताया कि उसका एक साथी अशोक राजपथ में रहता है. पुलिस ने उक्त युवक के घर पर छापेमारी की. लेकिन, वह फरार हो चुका था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement