संवाददाता, पटना खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने विभिन्न अनियमितताओं के आधार पर राज्य खाद्य निगम के 12 पदाधिकारियों को निलंबित कर दिया है. इसमें छह सहायक प्रबंधक एवं छह गुणवत्ता नियंत्रक शामिल हैं. जानकारी के अनुसार खराब गुणवत्ता के खाद्यान्न की आपूर्ति किये जाने के संबंध में विभागीय जांच उपपरांत निलंबन की कार्रवाई की गयी है.इससे पहले विभाग 12 सितंबर को छह आपूर्ति निरीक्षकों /प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को निलंबित किया था. खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की तरफ से पूरे राज्य में सार्वजनिक वितरण प्रणाली दुकानों में खाद्यान्नों की गुणवत्ता, मात्रा एवं समय पर खाद्यान्न की उपलब्धता के संबंध में राज्यव्यापी ‘जीरो आॅफिस डे’ अभियान चल रहा है. अब तक राज्य में राज्य के कुल 53,869 सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों में से 49,209 सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों का निरीक्षण कार्य संपन्न कर लिया गया है. इस निरीक्षण अभियान के तहत खाद्यान्न की मात्रा, गुणवत्ता एवं सही समय पर खाद्यान्न की उपलब्धता के संबंध में शिकायत निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर अब तक कुल 10,735 सार्वजनिक जन वितरण प्रणाली दुकानों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

