7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसौढ़ी : पलामू एक्सप्रेस में छेड़खानी, चाकूबाजी

ग्रामीणों ने महिलाओं के पतियों की जमकर की पिटाई मसौढ़ी : अभी दो दिन पूर्व पटना-गया रेलखंड के नदवां स्टेशन पर गया के एक ही परिवार के चार सदस्यों के साथ हुई मारपीट की गुत्थी पुलिस सुलझा भी नहीं पायी थी कि गुरुवार की रात पुनपुन घाट स्टेशन पर पटना से इलाज करा कर पलामू […]

ग्रामीणों ने महिलाओं के पतियों की जमकर की पिटाई
मसौढ़ी : अभी दो दिन पूर्व पटना-गया रेलखंड के नदवां स्टेशन पर गया के एक ही परिवार के चार सदस्यों के साथ हुई मारपीट की गुत्थी पुलिस सुलझा भी नहीं पायी थी कि गुरुवार की रात पुनपुन घाट स्टेशन पर पटना से इलाज करा कर पलामू एक्सप्रेस से जहानाबाद व शेरघाटी लौट रही दो सगी बहनों के साथ दर्जन भर से ऊपर पुनपुन के स्थानीय युवकों ने ट्रेन में छेड़खानी शुरू कर दी
जब इसका दोनों बहनों के साथ उनके पतियों ने विरोध किया तो ट्रेन में ही दोनों पक्ष उलझ गये और जम कर मारपीट शुरू हो गयी .युवकों के आगे महिलाएं व उनके पति कमजोर पड़ गये . इसी बीच किसी ने चाकू निकाल चमकाना शुरू कर दिया. आरोप है कि अपने को कमजोर पड़ता देख एक महिला के पति ने चाकू छीन कर छेड़खनी कर रहे युवकों पर हमला बोल दिया , जिससे तीन युवक जख्मी हो गये .
चलती ट्रेन में घटित घटना के बाद अफरा- तफरी का माहौल हो गया .इसी बीच ट्रेन के पुनपुन घाट हाल्ट पर रुकते ही स्थानीय युवकों के समर्थन में दर्जनों युवक वहां आ धमके और ट्रेन को जबर्दस्ती रोक उस पर पत्थर बरसाया . हालांकि, इससे किसी को चोट नही पहुंची, लेकिन ट्रेन की कई खिड़कियों के शीशे टूट गये .युवकों के समर्थकों ने ट्रेन की बोगी से दोनों महिलाओं के पतियों को जबर्दस्ती नीचे उतार जम कर पिटाई करते हुए लहूलुहान कर दिया.
हालांकि स्थानीय कुछ ग्रामीणों की मदद से दोनों को पास स्थित पुनपुन स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया .प्राथमिक उपचार के बाद चाकू से जख्मी तीनों युवकों व महिलाओं के पति को पुलिस अभिरक्षा में पीएमसीएच भेज दिया गया .सबसे आश्चर्य की बात है कि उक्त ट्रेन में आरपीएफ के आधा दर्जन जवान स्कार्ट में तैनात थे, लेकिन वे ट्रेन में उत्पात मचा रहे लोगों को पकड़ना तो दूर मौके पर पहुंचे भी नहीं. इधर, हंगामें के दौरान पलामू एक्सप्रेस पुनपुन घाट स्टेशन पर खड़ी रही .
बाद में पुनपुन व धनरूआ पुलिस के अलावा तारेगना जीआरपी ने मौके पर पहुंच करीब 45 मिनट के बाद ट्रेन को अपने गंतव्य के लिए खुलवाया. इधर, दोनों महिलाएं तारेगना स्टेशन पर उतर पति को लेकर दहाड़ मार रो रही थीं .बाद में उनके कुछ रिश्तेदार यहां पहुंच अपने साथ ले गये .
जानकारी के अनुसार जहानाबाद के घोसी थाना के परामन गांव निवासी गोविंद कुमार व उसकी पत्नी पुतुल कुमारी (25) व उसकी बहन सह गया के शेरघाटी थाना के मोहम्दपुर निवासी खुशबू कुमारी अपने पति उमेश गोस्वामी के साथ गुरुवार की रात पटना स्थित चिकित्सक से अपने अपने बीमार पुत्र का इलाज करा कर पलामू एक्सप्रेस से वापस लौट रही थी . ट्रेन में अत्यधिक भीड़ थी .पुतुल कुमारी का आरोप है कि ट्रेन के पटना से खुल जाने के बाद पहले से सवार कुछ लड़कों ने उसके व उसकी बहन के साथ छेड़खानी शुरू कर दी.
बाद में उसने अपने पति को इसकी जानकारी दी .कुछ देर बाद पति ने जब इसका विरोध किया तो वे उससे उलझ गये .देखते-देखते किसी ने चाकू निकाल चमकाना शुरू कर दिया. आरोप है कि इसी दौरान महिलाओं के पति गोविंद कुमार व उमेश गोस्वामी ने चाकू छीन कर उन युवकों पर हमला कर दिया, जिससे पुनपुन के कंडाप निवासी भोला सिंह (20) व श्याम कुमार (21) एवं चिहुट निवासी अमरजीत कुमार (22) जख्मी हो गये .
जख्मी युवकों का आरोप है कि उक्त महिला व उसके पति पाॅकेटमार थे , लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि किसकी पाकेटमारी की गयी .वहीं, महिलाओं व उसके जख्मी पतियों ने बताया कि छेड़खानी व मारपीट के दौरान ट्रेन में सैकड़ों लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें