14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : रेलवे में होगी 1489 गेटमैन की नियुक्ति, इंटरव्यू 26 से

पटना : आने वाले समय में पूर्व मध्य रेल में मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर हादसों में कमी आयेगी. इसके लिए रेलवे ने 1489 गेटमैन की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके लिए संविदा पर भूतपूर्व सैनिक रखे जायेंगे. फिलहाल पूर्व मध्य रेल में बड़ी रेल लाइन पर कुल 449 मानवरहित क्रॉसिंग हैं. पूर्व […]

पटना : आने वाले समय में पूर्व मध्य रेल में मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर हादसों में कमी आयेगी. इसके लिए रेलवे ने 1489 गेटमैन की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

इसके लिए संविदा पर भूतपूर्व सैनिक रखे जायेंगे. फिलहाल पूर्व मध्य रेल में बड़ी रेल लाइन पर कुल 449 मानवरहित क्रॉसिंग हैं. पूर्व मध्य रेल के सूत्रों का कहना है कि नियुक्ति साक्षात्कार के माध्यम से होगी. पहला साक्षात्कार 26 अगस्त तक प्राप्त आवेदनों के आधार पर होगा. दूसरा साक्षात्कार पांच सितंबर और तीसरा 15 सितंबर को होगा. गेटमैन के लिए दानापुर मंडल में 174, धनबाद मंडल में 50, मुगलसराय मंडल में 200, सोनपुर मंडल में 90 और समस्तीपुर मंडल में 975 नियुक्तियां होनी हैं.

पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार ऑफलाइन या rrcecr.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इससे संबंधित विज्ञापन 17 अगस्त को आने के बाद पहले दो दिनों में ही करीब 10,000 आवेदन आ चुके थे. उन्हाेंने कहा कि यह नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने के बाद पूमरे के सभी मानवरहित क्रॉसिंग पर गेटमैन की तैनाती हो सकेगी. इससे हादसे रुक सकेंगे.

नि:शुल्क होगा आवेदन

गेटमैन के पदों पर आवेदन के लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं रखा गया है. इसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक या समकक्ष रखी गयी है. आवेदकों को भूतपूर्व सैनिक होना अनिवार्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें