Advertisement
पटना : निगरानी व ईओयू ने भ्रष्ट अफसरों की संपत्ति जब्त करने को तैयार की सूची
46 करोड़ की संपत्ति जब्त करने के लिए 18 अफसर रडार पर पटना : भ्रष्टाचार से करोड़पति बने सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों की संपत्ति जब्त होने जा रही है. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो और आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने इसके लिए अपनी-अपनी सूची तैयार की है. दोनों ही विभागों के अधिकारियों ने इस कार्रवाई के लिए […]
46 करोड़ की संपत्ति जब्त करने के लिए 18 अफसर रडार पर
पटना : भ्रष्टाचार से करोड़पति बने सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों की संपत्ति जब्त होने जा रही है. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो और आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने इसके लिए अपनी-अपनी सूची तैयार की है.
दोनों ही विभागों के अधिकारियों ने इस कार्रवाई के लिए फाइलें तैयार कर ली हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आर्थिक अपराध इकाई ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में जांच पूरी करने के बाद 29 अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है. 18 अधिकारियों की संपत्ति जब्त करने के लिए कानूनी प्रक्रिया तेज कर दी है. ईओयू जिन अफसरों की संपत्ति जब्त करेगी उसमें सीनियर एडीएम, एसडीएम, निदेशक एवं कार्यपालक स्तर तक के अधिकारी शामिल हैं. ईओयू इन अफसरों की 46 करोड़ 19 लाख 15 हजार 856.36 रुपये की संपत्ति जब्त करेगी.
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो जिस जिला कल्याण पदाधिकारी की संपत्ति को जब्त करने जा रही है उसने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए करोड़ों रुपये की संपत्ति अर्जित कर ली. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की जांच के अनुसार जिला कल्याण अधिकारी की वैध आय के अनुसार 70 लाख रुपये की कुल संपत्ति होनी चाहिए, लेकिन इनके पास 3.25 करोड़ की संपत्ति मिली है.
इसी तरह एक जिला सहकारिता पदाधिकारी के पास 65 लाख की जगह 3.25 करोड़ की संपत्ति मिली. एक अधीक्षण अभियंता यदि ईमानदारी से काम करते तो उनके पास कुल एक करोड़ की जायदाद होती लेकिन उन्होंने करोड़ों की अवैध कमाई कर ली.
अवैध कमाई में इंजीनियर हैं सबसे आगे
ईओयू जिन सरकारी कर्मचारियों की संपत्ति जब्त करने जा रही है, उसमें इंजीनियरों की संख्या सबसे अधिक है. गोपालगंज में तैनात रहे कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी तिरहुत नहर अंचल के एसई, पथ निर्माण विभाग खगड़िया में तैनात रहे कार्यपालक अभियंता, मुजफ्फरपुर प्रमंडल के भवन निर्माण विभाग के एक मंडल कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल 01, पटना के एक कार्यपालक अभियंता, सोनपुर में तैनात रहे पीएचईडी के कनीय अभियंता और ग्रामीण कार्य विभाग पटना के एक कार्यपालक अभियंता की संपत्ति जब्त कराने के लिए आर्थिक अपराध इकाई ने मोटी फाइल तैयार कर ली है.
इन अफसरों के भी नाम हैं संपत्ति जब्त वाली सूची में
पदनाम यहां रह चुके हैं तैनात
जिला अवर निबंधक भागलपुर
खनिज विकास पदाधिकारी शेखपुरा
डीईओ माध्यमिक शिक्षा
प्रवर्तन अवर निरीक्षक (रिटायर्ड) परिवहन विभाग
पदनाम यहां रह चुके हैं तैनात
वरीय उप समाहर्त्ता पूर्णिया
खान निरीक्षक गोपालगंज
अपर समाहर्त्ता भागलपुर
अनुदेशक सरकारी आईटीआई, आरा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement