पटना : बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह दुष्कर्म कांड में सीबीआई की जांच जेडीयू के नेता और पूर्व समाज कल्याण मंत्री दामोदर रावत तक पहुंच सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दामोदर रावत ने मंत्री रहते हुए ब्रजेश ठाकुर की खूब मदद की थी. आज भी पूर्व समाज कल्याण मंत्री दामोदर रावत के बेटे राजीव रावत के ब्रजेश ठाकुर से संबंध है. बताया जा रहा है कि जेल में छापेमारी के दौरान कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के पास से बरामद करीब 40 मोबाइल नंबरों में से पूर्व मंत्री दामोदर रावत का भी नंबर है. वहीं, इसका खुलासा होने के बाद जेडीयू ने राजीव रावत को पार्टी से निकाल दिया.
सूत्रों की माने तो इस कांड की जांच कर रही सीबीआई ब्रजेश के होटल पर छापेमारी के दौरान सबूतों में पाया है. सीबीआई ने पाया है कि पूर्व मंत्री के पुत्र राजीव रावत का उक्त होटल में अक्सर आना-जाना लगा रहता था. जब भी राजीव मुजफ्फरपुर जाते थे तो ब्रजेश ठाकुर के ही होटल में रुकते थे, जहां कई लोगों का आना-जाना लगा रहता था. राजीव युवा जेडीयू के प्रदेश महासचिव थे, जिन्हें अब पार्टी से निकाल दिया गया है. अब इस पूरे मामले पर पूर्व मंत्री दामोदर रावत पर भी सवाल उठ रहे हैं. रावत अभी विधायक नहीं हैं पर सीबीआई को यह भनक है कि उनके बेटे राजीव रावत के प्रगाढ़ संबंध ब्रजेश ठाकुर से हैं.