पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव और नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित कोफी अन्नान के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि कोफी अन्नान अंतरर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के प्रबल हिमायती थे. उनके निधन से दुनिया ने एक महान अफ्रीकी राजनयिक और मानवतावादी शख्सियत को खो दिया है.
मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों एवं समर्थकों को दु:ख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.