पटना : राजधानी पटना से सटे बिहटा के शिवशक्ति नगर में आज संपत्ति विवाद को लेकर राजद नेता उमा शंकर उर्फ छोटन यादव ने अपने सहोदर भाई रामा शंकर को गोली से मारकर सरेआम हत्या कर फरार हो गया. घटना की सूचना पर बिहटा पुलिस ने मौके वारदात पर पहुंच कर आनन-फानन में रामा शंकर को रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां, चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया.
वहीं, बिहटा थाना प्रभारी रंजीत कुमार सिंह ने क्षेत्र के नाकेबंदी कर तीन नामजद अभियुक्त को हिरासत में लिया है. मौके का फायदा उठाकर हत्या का मुख्य अभियुक्त भाग निकलने में सफल हो गया. इस संबंध में मृतक का पति किरण देवी ने बिहटा थाना में लिखित आवेदन देकर छोटा भाई उमा शंकर उर्फ छोटन यादव, पत्नी रेणु देवी, साला राहुल कुमार, पिता तुलसी यादव सहित मनीष कुमार सुरेंद्र सिंह और उनका दो उनका दो पुत्र करीब नौ लोगो पर हत्या का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है.
जानकारी के अनुसार बिहटा के शिवशक्ति नगर के पैतृक में राजद नेता छोटन यादव और उसका बड़ा भाई रामा शंकर यादव अलग अलग रहता था. दोनों का बिहटा में कई जगहों पर पैतृक संपत्ति होने के कारण बीते कई सालों से पुराना विवाद और मारपीट का मामला चल रहा था. शुक्रवार को रामा शंकर यादव अपने बच्चे को स्कूल पहुंचाने के लिये जैसे ही घर से बाहर निकला पहले से घात लगाकर बैठे छोटन यादव अपने सहयोगियों के साथ मिल कर हमला बोल दिया. जब तक उसके परिजन कुछ समझ पाते छोटन यादव ने कमर से पिस्तौल निकाल कर गोली मारकर हत्या कर फरार हो गया.
बताया जाता है कि तुलसी यादव ने अपने बेटे को आपस मे नहीं बनने पर चारों को पैतृक संपत्ति में हिस्सा देकर अलग कर दिया था. लेकिन पैतृक संपत्ति के बंटवारे से छोटन यादव और रामा शंकर खुश नहीं था. बीते आठ सालों से रामा यादव और छोटन यादव के बीच कई बार मारपीट और मुकदमा का मामला हुआ था. इस संबंध में दानापुर एएसपी मनोज तिवारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हत्या के मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.