बाढ : बेलछी थाने के कोरारी गांव में मजदूर की विवाहिता के साथ पड़ोसी ने दुष्कर्म किया. जानकारी के अनुसार पीड़िता का पति राजस्थान में मजदूरी करने के लिए गया हुआ था. घर में उसकी पत्नी तीन बच्चों के साथ रहती थी. इसी दौरान गांव के ही पड़ोसी ने घर में घुस कर सो रही विवाहिता के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस संबंध में थाने में शिकायत की गयी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर पीड़िता ने कोर्ट में अर्जी दी है.
छेड़खानी के विरोध में जाम : मोकामा . बरहपुर गांव में एक युवती के साथ छेड़खानी के विरोध में रविवार को ग्रामीणों ने एनएच -31 को जाम कर दिया. करीब एक घंटे तक एनएच जाम रहा. मौके पर पहुंचे मोकामा थाने के दारोगा श्रीकांत भारती तथा अन्य पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शांत कराया.
घटना के संबंध में बरहपुर बिंद टोली की एक लड़की घास काट रही थी. इसी दौरान एक व्यक्ति उसके पास आया और साथ चलने की बात कहने लगा. बदमाश ने उस लड़की को हजार रुपये देने का प्रलोभन भी दिया और मना करने पर छेड़ने लगा. युवती द्वारा शोर मचाये जाने पर आसपास के लोग जुट गये, पर बदमाश भाग निकला. घटना के खिलाफ आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतर आये और जाम लगा दिया. पुलिस ने समुचित कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया. पुलिस ने आरोपित के भाई को हिरासत में लिया है.