7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एम करूणानिधि के निधन पर राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने जतायी शोक संवेदना

पटना : तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री व डीएमके प्रमुख एम करूणानिधि के निधन पर राज्यपाल सत्यपाल मलिक व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. इधर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने भी राज्यपाल के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है. अपने शोक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि आज देश […]

पटना : तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री व डीएमके प्रमुख एम करूणानिधि के निधन पर राज्यपाल सत्यपाल मलिक व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. इधर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने भी राज्यपाल के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है. अपने शोक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि आज देश ने एक बड़ी राजनीतिक शख्सियत को खो दिया है, जिन्होंने देश के लोकतांत्रिक मूल्यों को हमेशा सबसे ऊपर समझा. वह तमिलनाडु में सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान के प्रणेता रहे. राष्ट्रीय स्तर पर विशेषकर तमिलनाडु में सामाजिक समरसता एवं वंचित तबकों के उत्थान के लिये उनके योगदान एवं उपलब्धियों को सदैव याद किया जाता रहेगा.

मुख्यमंत्री ने कहा है कि उनसे सदैव आत्मीय संबंध रहा. उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्रों में भी अपूरणीय क्षति हुई है. मुख्यमंत्री ने मंगलवार को सुबह ही एम करुणानिधि की पुत्री श्रीमती कनीमोझी से दूरभाष पर वार्ता की थी. राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों, अनुयायियों एवं प्रशंसकों को दु:ख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की.

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने तमिलनाडु के 5 बार मुख्यमंत्री तथा 12 बार विधान सभा के सदस्य रह चुके एम करुणानिधि के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. मोदी ने कहा है कि 94 वर्षीय करुणानिधि डीएमके प्रमुख होने के साथ ही एक जनप्रिय राजनेता थे़ उनके निधन से भारतीय राजनीति की अपूरणीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई संभव नहीं है. उपमुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में दिवंगत आत्मा की चीर शांति की कामना करते हुए उनके परिजनों, शुभचिन्तकों व समर्थकों को इस दुख को सहन करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें