Advertisement
पटना : अब छात्राएं संभालेंगी वॉश रूम की जिम्मेदारी
पटना : अब कॉलेज की छात्राएं वॉश रूम की जिम्मेदारी संभालेंगी. कुछ इसी तरह की पहल मगध महिला कॉलेज में की जा रही है. इसके लिए छात्राएं अब अपने पॉकेट मनी से वॉश रूम की साफ-सफाई का खर्चा उठायेंगी. इसके पीछे का उद्देश्य कॉलेज में बने वेल फर्निस्ड वॉश रूम को मेंटेन और साफ-सुथरा बनाये […]
पटना : अब कॉलेज की छात्राएं वॉश रूम की जिम्मेदारी संभालेंगी. कुछ इसी तरह की पहल मगध महिला कॉलेज में की जा रही है. इसके लिए छात्राएं अब अपने पॉकेट मनी से वॉश रूम की साफ-सफाई का खर्चा उठायेंगी. इसके पीछे का उद्देश्य कॉलेज में बने वेल फर्निस्ड वॉश रूम को मेंटेन और साफ-सुथरा बनाये रखना है. हाल ही में कॉलेज में वॉश रूम का उद्घाटन किया गया था. उस वक्त रूसा के ऑफिसर ने इसे मेंटेन करने की बात कही थी. इसी को ध्यान में रख कर कॉलेज की प्राचार्या डॉ शशि शर्मा ने यह जिम्मेदारी छात्राओं को सौंप दी. उन्होंने छात्राओं से वॉश रूम की साफ-सफाई के लिए हर महीने पांच रुपये जमा करने को कहा.
बता दें कि कॉलेज में सेंट्रल सोसाइटी के कैबिनेट इलेक्शन में सेनिटेशन सेक्रेटरी का चयन किया गया है. इनकी जिम्मेदारी है कॉलेज के वॉश रूम से जुड़ी कार्यों को करना. हर महीने जमा की गयी राशि से छात्राएं वॉश रूम से जुड़ी साफ-सफाई से लेकर हैंड वॉश ला सकती है. अब छात्राओं की जिम्मेदारी होगी की किस तरह से वॉश रूम साफ रखा जाये.
खोला जायेगा अकाउंट : कॉलेज कैंपस में मौजूद बैंक में अकाउंट खुलावाया जायेगा.अकाउंट में पैसे डालने से लेकर निकालने की जिम्मेदारी कॉलेज की जेनरल सेक्रेटरी (जीएस) की होगी. जबकि, अकाउंट की देखरेख कॉलेज की प्राचार्या व बर्सर की ओर से की जायेगी. पैसे निकालने से पहले उन्हें लिस्ट तैयार कर प्राचार्या को दिखानी होगी. इसके बाद उनके हस्ताक्षर लिये जायेंगे. इसके बाद अकाउंट से पैसे निकाले जा सकेंगे. छात्राओं द्वारा जमा किये गये पैसों का इस्तेमाल वॉश रूम को मेंटेन करने के अलावा कॉलेज के कल्चरल एक्टिविटी में होगी.
कॉलेज की प्राचार्या डॉ शशि शर्मा ने बताया कि अकाउंट खोलने से छात्राओं के बीच पारदर्शिता बनी रहेगी. साथ ही पैसे को लेकर आपस में कोई दिक्कत भी नहीं होगी. वॉश रूम मेंटेन करने को पैसे की जब भी जरूरत होगी, छात्राएं अकाउंट से पैसे निकाल सकेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement