14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गृह सचिव से मिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल, दोषी पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई की मांग

पटना : एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के विरोध मार्च पर सोमवार को पुलिस की लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को गृह सचिव से मुलाकात की. उनसे इस घटना की जांच करवा कर दोषी पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है. प्रतिनिधिमंडल के सूत्रों ने बताया कि गृह सचिव ने इस […]

पटना : एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के विरोध मार्च पर सोमवार को पुलिस की लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को गृह सचिव से मुलाकात की. उनसे इस घटना की जांच करवा कर दोषी पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है. प्रतिनिधिमंडल के सूत्रों ने बताया कि गृह सचिव ने इस घटना पर चिंताजाहिर की है. साथ ही पटना के जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक को तलब किया है. उन्होंने दोषियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड और शिक्षा की बिगड़ती स्थिति के विरोध में एनएसयूआई और युवा कांग्रेस ने सोमवार को विरोध मार्च निकाला था. वे लोग राजभवन जा रहे थे. इसी क्रम में पटना के हड़ताली मोड़ पर पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया और इस दौरान लाठीचार्ज कर दिया. इसमें कई नेताओं को चोट आयी थी. इसकी शिकायत कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के गृह सचिव से मंगलवार को की. इस दौरान कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह के निर्देश पर गठित प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व पूर्व मंत्री व विधायक अवधेश कुमार सिंह ने किया.

इस प्रतिनिधिमंडल में डॉ. शकील अहमद खां, अमिता भूषण, भावना झा, आनन्द शंकर सिंह और पूनम पासवान (सभी विधायक) शामिल थे. इस दौरान अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि आजकल सरकार की प्रवृत्ति होती जा रही है कि विपक्ष के आंदोलन पर पहले लाठी बरसाओ और फिर 353 लगाकर केस करो. सरकार के दमनात्मक कार्रवाई से कांग्रेस डरने वाली नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें