Advertisement
पावर ग्रिड निर्माण कार्य का विरोध, अनशन पर बैठे किसान
बिहटा : बिहार में बिजली की अनवरत आपूर्ति के लिए बिहटा के डुमरी मौजा में पावर ग्रिड के निर्माण का किसानों ने विरोध शुरू कर दिया है. शनिवार को निर्माण कार्य को ठप करा अनशन पर बैठे किसानों ने आंदोलन तेज कर दिया है. वहीं, अनशन में शामिल प्रखंड प्रमुख मानती देवी के अचानक बेहोश […]
बिहटा : बिहार में बिजली की अनवरत आपूर्ति के लिए बिहटा के डुमरी मौजा में पावर ग्रिड के निर्माण का किसानों ने विरोध शुरू कर दिया है. शनिवार को निर्माण कार्य को ठप करा अनशन पर बैठे किसानों ने आंदोलन तेज कर दिया है. वहीं, अनशन में शामिल प्रखंड प्रमुख मानती देवी के अचानक बेहोश होने पर किसानों में खलबली मच गयी. आनन-फानन में किसानों ने उन्हें रेफर अस्पताल में भर्ती कराया.
किसानों के समर्थन में पहुंचे स्थानीय विधायक भाई वीरेंद्र ने अधिकारियों के रवैया को दमनात्मक बताते हुए कहा कि किसानों की मांग जायज है. उन्होंने डीएम और पावरग्रिड के एमडी से मिलकर समस्या का हल निकलवाने का आश्वासन दिया. किसानों ने कहा कि जब तक बिजली के हाईटेंशन तारों को गांव से हटाया नहीं जायेगा वह अनशन जारी रखेंगे. हाईटेंशन तार से पूरे गांव को घेरा जा रहा है
कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकारी स्कूल के 10 फिट की दूरी से ये हाईटेंशन तार गया है तो काफी खतरनाक है. अनशनकारियों ने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारी या सूबे की सरकार इस मामले में कोई एक्शन नहीं लेते तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement