Advertisement
धर्मेंद्र को सीने में मारी गोली, घायल हालत में 50 मीटर तक अपराधियों को दौड़ाया, स्थिति गंभीर
बाइक सवार छह अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम, नशे में था धर्मेंद्र बाईपास स्थित निजी अस्पताल में भर्ती पटना : कंकड़बाग थाना क्षेत्र के रामलखन पथ में सोमवार की रात करीब 9 बजे तीन बाइक सवार छह अपराधियों ने धर्मेंद्र यादव(30) को गोली मार दी. गोली उसके सीने में लगी है. उसे बाईपास स्थित […]
बाइक सवार छह अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम, नशे में था धर्मेंद्र
बाईपास स्थित निजी अस्पताल में भर्ती
पटना : कंकड़बाग थाना क्षेत्र के रामलखन पथ में सोमवार की रात करीब 9 बजे तीन बाइक सवार छह अपराधियों ने धर्मेंद्र यादव(30) को गोली मार दी.
गोली उसके सीने में लगी है. उसे बाईपास स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस मौके पर पहुंच गयी है. धर्मेंद्र के होश में आने का इंतजार कर रही है.
वहीं घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो धर्मेंद्र रामलखन पथ में मौजूद अपने मार्केट में रोज की तरह आया था. वह मर्केंट में ही अपने अड्डे पर बैठ कर शराब पी रहा था. इस दौरान तीन बाइक सवार छह अपराधी आये और मार्केंट के बाहर चार राउंड हवाई फायरिंग किये
इस पर धर्मेंद्र गोली की आवाज सुनकर बाहर निकला. इस दौरान अपराधियों ने उसे टार्गेट करके गोली चला दी. गोली धर्मेंद्र के सीने में लगी, लेकिन नशे की हालत में होन के कारण धर्मेंद्र को गोली चलने का एहसास तो हुआ लेकिन गोली लगने का एहसास नहीं हुआ. इस पर वह बगल में मौजूद मोबाइल दुकानदार संतोष को आवाज लगाकर बुलाया और अपराधियों के पीछे भागने लगा. करीब 50 मीटर तक दौड़ने के बाद बाद धर्मेंद्र के सीने से खून निकलने लगा. तब उसे पता चला कि उसे गोली लगी है.
खून देखकर वह बेहोश हो गया. इस दौरान आसपास के लोगों ने तत्काल उसे बाइपास स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज जारी है. उसके सीने मेें एक गोली लगी है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस मौके पर मौजूद है. घटना के कारणों की छानबीन जारी है.
नर्स के रेप केस में धर्मेंद्र जा चुका है जेल
दरअसल धर्मेंद्र यादव विग्रहपुर के नामी परिवार से है. रामलखन पथ में उसका अपना बड़ा मार्केट है. उसका भाई उपेंद्र बिल्डर हैं. यहां बता दें कि धर्मेंद्र बीते साल रेप केस में जेल जा चुका है.
कंकड़बाग थाना क्षेत्र में मौजूद एक निजी अस्पताल में घुसकर उसने एक नर्स का रेप कर दिया था. इस मामले में केस दर्ज हुआ था और धर्मेंद्र को जेल हुई थी. जेल से छूटने के बाद वह अपना मार्केट देख रहा था. सूत्रों कि मानें तो प्रतिदिन धर्मेंद्र रात को रामलखन पथ में मौजूद अपने मार्केंट में पहुंच जाता था. वहां पर एक बैठकी करता था और शराब पीता था. सोमवार को भी वह शराब पी रहा था. इस दौरान घटना को अंजाम दिया गया. घटना का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement