Advertisement
दानापुर में बमबारी व गोलीबारी से दहशत
धड़ाधड़ बंद हो गयीं दुकानें दानापुर : थाना क्षेत्र के अस्पताल मोड़ स्थित चिकित्सक आवास के समीप शुक्रवार की रात बाइक सवार अपराधियों ने दहशत पैदा करने को लेकर बमबारी व गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया. बमबारी व गोलीबारी से अस्पताल मोड़ पर अफरा-तफरी मच गयी. बमबारी व गोलीबारी में किसी के हताहत […]
धड़ाधड़ बंद हो गयीं दुकानें
दानापुर : थाना क्षेत्र के अस्पताल मोड़ स्थित चिकित्सक आवास के समीप शुक्रवार की रात बाइक सवार अपराधियों ने दहशत पैदा करने को लेकर बमबारी व गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया. बमबारी व गोलीबारी से अस्पताल मोड़ पर अफरा-तफरी मच गयी.
बमबारी व गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
बम व गोलीबारी की सूचना पाकर एएसपी मनोज कुमार तिवारी व थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तीन-चार बाइकों से आये आठ-दस युवकों ने अस्पताल मोड़ के समीप चिकित्सक आवास के पास तीन-चार राउंड फायरिंग और तीन -चार बम विस्फोट किये. बमबारी व गोलीबारी होते ही दुकानें बंद हो गयीं.
बताया जाता है कि चिकित्सक आवास के पीछे गांजे की बिक्री की जाती है. गांजे को लेकर विवाद हुआ होगा. इसी को लेकर अपराधियों ने दहशत पैदा करने के लिए बमबारी व गोलीबारी की है.
एएसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि अस्पताल मोड़ के पास गोलीबारी व बमबारी की सूचना मिलने के बाद छानबीन किया जा रहा है. श्री तिवारी ने बताया कि गांजा बिक्री करने की सूचना है. उन्होंने बताया कि छानबीन किया जा रहा है. बमबारी व गोलीबारी में किसी के हताहत होने सूचना नही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement