पटना : केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह ने खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में लागत से डेढ़ गुना वृद्धि करने के नरेन्द्र मोदी सरकार के फैसले को आज ‘ऐतिहासिक’ करार दिया. केंद्रीय कृषि और कृषक कल्याण मंत्री सिंह ने कहा, मोदी सरकार ने 2018-19 खरीफ मौसम से खरीफ फसलों के एमएसपी में उत्पादन लागत से डेढ़ गुना की बढ़ोतरी कर किसानों के हित में ऐतिहासिक निर्णय किया है.
केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा कि किसान अब अपने उत्पाद की लागत का कम से कम डेढ़ गुना मूल्य पा सकेंगे या इससे अधिक मूल्य भी पा सकते हैं. सिंह ने कहा कि बजट में किसानों की आय बढ़ाने पर भी जोर दिया गया है. उन्होंने केंद्रीय कैबिनेट द्वारा 14 फसलों के संशोधित एमएसपी दर की जानकारी देते हुए कहा कि धान की उत्पादन कीमत प्रति क्विंटल 1166 रुपये है, जबकि एमएसपी (सामान्य किस्म) 1750 रुपये तय किया गया है जो इसकी लागत पर करीब 50 फीसदी की बढ़ोतरी है.

