23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओवरलोडिंग रोकने के लिए घाटों पर तैनात होंगे जवान

मोटर बोट से होगी गश्ती पटना : पटना जिले के घाटों पर नाव में हो रही ओवरलोडिंग रोकने के लिए सोमवार से जवानों की तैनाती की जायेगी. इसके अलावा मोटर बोट से लगातार गश्ती की जायेगी. ये वैसे घाट होंगे, जहां से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग पटना से दियारा क्षेत्र में और दियारा […]

मोटर बोट से होगी गश्ती
पटना : पटना जिले के घाटों पर नाव में हो रही ओवरलोडिंग रोकने के लिए सोमवार से जवानों की तैनाती की जायेगी. इसके अलावा मोटर बोट से लगातार गश्ती की जायेगी. ये वैसे घाट होंगे, जहां से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग पटना से दियारा क्षेत्र में और दियारा से पटना की ओर नाव से आते हैं.
पुलिस जवानों को यह दायित्व दिया जायेगा कि वे नाव की क्षमता के अनुसार ही लोगों को ले जाने की अनुमति देंगे. गुरुवार को प्रभात खबर में छपी खबर बीच गंगा में ओवरलोडेड नाव का डीजल खत्म, 45 मिनट फंसी रही 70 लोगों की जिंदगी पर संज्ञान लेते हुए डीआईजी सेंट्रल राजेश कुमार ने शुक्रवार को यह निर्देश जारी किया है. डीआईजी राजेश कुमार ने बतायाकि वैसे घाटों को चिह्नित करने व वहां पर जवानों की तैनाती करने का निर्देश दिया गया है.
ठेकेदारों की होगी जिम्मेदारी
पटना. राज्य में नदियों में चलनेवाले नाव के परिचालन की जिम्मेदारी घाट लेनेवाले ठेकेदारों की होगी. ठेकेदारों को खासकर ओवरलोड नावों पर नजर रखना जरूरी है. इसके बाद भी ओवरलोड की वजह से नाव दुर्घटना होगी तो इसके लिए ठेकेदार जिम्मेदार होंगे.
इस संबंध में विभाग को प्रस्ताव तैयार करना है. हाल में समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को नाव परिचालन को लेकर घाट के ठेकेदारों की सेवा लेने की बात कही. ताकि, ओवरलोड नाव परिचालन पर रोक लग सके. नदियों में जल स्तर बढ़ने पर दियारा सहित आसपास के इलाके में नाव ही आने-जाने का एकमात्र साधन होता है. नावों में क्षमता से अधिक लोग सफर करते हैं. इससे दुर्घटना की आंशका रहती है. इसलिए घाटों से खुलनेवाले नाव पर नजर रखने में ठेकेदार की मदद ली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें