11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : दिल्ली में जदयू के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक आज से, नीतीश का भाषण तय करेगा जदयू की आगे की रणनीति

पटना : मुख्यमंत्री व जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार आज दोपहर बाद दिल्ली जायेंगे पटना : जदयू की भावी रणनीति का खाका शनिवार से दिल्ली में खींचा जायेगा. रविवार को दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यह तस्वीर साफ हो जायेगी कि पार्टी की भावी राजनीति का रुख क्या होगा. कहने […]

पटना : मुख्यमंत्री व जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार आज दोपहर बाद दिल्ली जायेंगे
पटना : जदयू की भावी रणनीति का खाका शनिवार से दिल्ली में खींचा जायेगा. रविवार को दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यह तस्वीर साफ हो जायेगी कि पार्टी की भावी राजनीति का रुख क्या होगा. कहने को तो राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दो ही महत्वपूर्ण एजेंडे हैं.
इनमें पहला एजेंडा है वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर बातचीत और दूसरा है संगठन को किस तरह से प्रभावी बनाया जाये, जिससे लोकसभा के अलावा चार राज्यों में होनेवाले विधानसभा चुनाव में पार्टी का प्रतिनिधित्व हो सके. मुख्यमंत्री व जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार शनिवार को दोपहर बाद दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जायेंगे. शनिवार को शाम छह बजे से पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. जदयू राष्ट्रीय पदाधिकारियों की संख्या 16 है.
पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने बताया कि शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली पहुंच जायेंगे. शाम छह बजे उनकी अध्यक्षता में राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक होगी. राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में ही दूसरे दिन होनेवाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी का नेशनल एजेंडा निर्धारित कर लिया जायेगा. उस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा वे खुद शामिल होंगे. साथ में राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह के साथ सभी महासचिव सहित कुल 16 राष्ट्रीय पदाधिकारी भाग लेंगे. रविवार को 10 बजे से राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक होगी.
उसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार का भाषण महत्वपूर्ण होगा. उन्होंने बताया कि जदयू की लंबे समय के बाद पार्टी कार्यालय में बैठक हो रही है. इस बैठक में सांगठनिक मामले पर चर्चा होगी, राज्यों से रिपोर्ट मांगी जायेगी. कहां पर पार्टी की क्या स्थिति और क्या संभावनाएं हैं. उधर चार राज्यों में चुनाव हो रहे हैं, वहां के अध्यक्षों से राय ली जायेगी कि कितनी सीटों पर चुनाव लड़ा जायेगा.
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक रविवार को, कई मुद्दों पर होगी चर्चा
22 राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष सहित करीब 100 पदाधिकारी होंगे शामिल
जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के एक दिन पहले शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक दिल्ली स्थित बिहार भवन में आयोजित की गयी है. यह बैठक शाम छह बजे से आरंभ होगी. जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक रविवार को 10 बजे से पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय सात जंतर मंतर में आयोजित की गयी है.
इस बैठक में 22 राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष सहित पार्टी के सभी सांसद व राष्ट्रीय कार्यसमिति के करीब 100 पदाधिकारी शामिल होंगे. इसमें अधिसंख्य पदाधिकारी बिहार से होंगे. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अगले साल होनेवाले लोकसभा चुनाव तथा इस साल होनेवाले िवधानसभा चुनाव में पार्टी की रणनीित पर िवस्तृत चर्चा की जायेगी.
बैठक में तलाक नहीं, मेहर की रकम मांगी जायेगी
जदयू के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव त्यागी ने बताया कि एनडीए अटूट है. एनडीए में सीट शेयरिंग और किसी तरह की अफवाहों को उन्होंने सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने साफ कहा कि एनडीए में कोई तलाक नहीं है.
बैठक में तलाक पर कोई चर्चा नहीं है और नहीं होगी. निकाह हो चुका है. और जो भी अच्छी खानदानी शादियां होती हैं उनमें मेहर की रकम तय होती है, वह भी अच्छी रकम होती है. उन्होंने एक तरह से एनडीए में पार्टी की सीटों की शेयरिंग को लेकर यह उम्मीद जता दी है कि सबकुछ ठीक ठाक रहेगा. जदयू की एनडीए में सीटों की अच्छी भागीदारी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें