Advertisement
पीपीयू में गेस्ट फैकल्टी की होगी नियुक्ति
सिंडिकेट की बैठक में कई प्रस्ताव पारित पटना : पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के प्रथम सिंडिकेट की बैठक गुरुवार को आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो गुलाब चंद राम जायसवाल ने की. बैठक में वित्त, एकेडमिक, संबंद्धन से संबंधित पूर्व में लिये गये सभी निर्णयों को सिंडिकेट सदस्यों ने पारित कर दिया. अब जल्द ही यूनिवर्सिटी […]
सिंडिकेट की बैठक में कई प्रस्ताव पारित
पटना : पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के प्रथम सिंडिकेट की बैठक गुरुवार को आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो गुलाब चंद राम जायसवाल ने की. बैठक में वित्त, एकेडमिक, संबंद्धन से संबंधित पूर्व में लिये गये सभी निर्णयों को सिंडिकेट सदस्यों ने पारित कर दिया.
अब जल्द ही यूनिवर्सिटी सुचारु चलने लगेगी. सबसे पहले वोकेशनल कोर्स में कॉमन एडमिशन के साथ यूनिवर्सिटी के ‘लोगो’ और कुलगीत’ को पास किया गया. इसके बाद राजभवन और राज्य सरकार के आदेश का अनुपालन करते हुए सिंडिकेट ने गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति, जिनका मानदेय 25 हजार रुपये प्रति माह होगा उसपर मुहर लगायी.
कुलपति ने कहा कि विवि परिसर में कोई भी शिक्षक या कर्मी बगैर प्राचार्य की अनुमति के नहीं आयेंगे. प्राचार्यों को निर्देश दिया गया कि वे बायोमेट्रिक पद्धति से शिक्षकों की उपस्थित सुनिश्चित कराएं. नामांकन और परीक्षा सही तरीके से आयोजित हो और सभी कार्य में पारदर्शिता लागू करने का भी निर्देश दिया गया.
कुलपति ने कहा कि अगर विवि के विकास के लिए मुझे अवैतनिक रहना पड़ा तो मैं सिर्फ एक रुपये लेकर सरकार के संकल्प को पूरा करूंगा. उन्होंने सिंगल विंडो सिस्टम लागू करते हुए छात्र हित में कार्य संस्कृति को बेहतर बनाने की बात कही.
यूनिवर्सिटी की सुरक्षा करेगा सैनिक कल्याण बोर्ड : बैठक में यूनिवर्सिटी की सुरक्षा पर विचार हुआ. तय किया गया कि यूनिवर्सिटी की सुरक्षा की जिम्मेदारी सैनिक कल्याण बोर्ड को दी जायेगा. सुरक्षा से संबंधित विषयों पर सैनिक कल्याण बोर्ड से सेवा लेने की सहमति पर मुहर लगी चुकी है.
दो कॉलेजों में खुलेंगे कॉमर्स डिपार्टमेंट
बैठक में जेडी वीमेंस कॉलेज और एएन कॉलेज में वाणिज्य विषय को वोकेशनल मोड में खोलने की स्वीकृति दी गयी. वैसे छात्र जो मगध यूनिवर्सिटी से प्री-पीएचडी की परीक्षा पास कर छह माह का कोर्स कर चुके हैं, उसके प्रमाण-पत्र के जांच के बाद ही सूची करण कर पंजीकृत करने पर सहमति बनी.
सिंडिकेट ने प्रतिकुलपति की अध्यक्षता में एक उच्च शक्ति प्राप्त कमेटी बनाने की सहमति प्रदान की जिसमें अवकाश प्राप्त योग्य शिक्षकों से आवेदन मांगा जायेगा और उनकी योग्यता के आधार पर चयनित करते हुए मानदेय के लिए सरकार को प्रेषित किया जायेगा. बैठक में सिंडिकेट में प्रतिकुलपति प्रो गिरीश कुमार चौधरी, रजिस्ट्रार कर्नल कामेश कुमार, एएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ शशि प्रताप शाही, बीडी कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय कुमार, डीएसडब्ल्यू प्रो जैनेंद्र कुमार, सीसीडीसी प्रो आरके मिश्रा मौजूद थे. इसकी जानकारी यूनिवर्सिटी के मीडिया प्रभारी डॉ बीके मंगलम ने दी.
पोस्ट क्रिएशन कमेटी में दो नामित : पोस्ट क्रिएशन कमेटी में डॉ जैनेंद्र कुमार और एएन कॉलेज के प्रो अरुण कुमार शामिल हैं. बिल्डिंग कमेटी में नामित करते हुए एनआईटी के सिविल इंजीनियर प्रो विवेकानंद सिंह को रखा गया.
यूजीसी को भी भेजा गया पत्र
रजिस्ट्रार प्रो कर्नल कामेश कुमार ने बताया कि विवि ने यूजीसी को भी पत्र भेज दिया है. इसके साथ ही एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रेशन के लिए भी पाटलिपुत्र विवि ने पत्र भेज दिया है. यूनिवर्सिटी हर काम को तेज गति से कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement