17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निकलने का था एक ही रास्ता किसी तरह बची तीन की जान

अनलोड हो रहे ट्रक में लगी आग का मामला अमिताभ श्रीवास्तव4पटना सिटी बऊआ जी न भागतिक हल तो बच भी न पइती हल, यह कहते हुए 55 वर्षीय सहदेव राय की आंखें भर आती हैं. वे उस समय को याद कर बताते हैं कि ट्रक से किताब उतार कर गोदाम में पहुंचे थे. उसके पीछे […]

अनलोड हो रहे ट्रक में लगी आग का मामला
अमिताभ श्रीवास्तव4पटना सिटी
बऊआ जी न भागतिक हल तो बच भी न पइती हल, यह कहते हुए 55 वर्षीय सहदेव राय की आंखें भर आती हैं. वे उस समय को याद कर बताते हैं कि ट्रक से किताब उतार कर गोदाम में पहुंचे थे. उसके पीछे राजीव था. इसी बीच बाहर से तेज आवाज आती है, तो देखते हैं कि आग की लपटें फैली हैं. घबड़ाहट में समझ में नहीं आ रहा था क्या करें.
एक ही रास्ता था, जिसमें आग लगी थी. हमने पंकज से कहा कि अब समय न हो, मरना तो हइए हब चला एक बार कोशिश करके बाहर गेट से भाग जाये. फिर तीनों सरकते हुए ट्रक के बगल से किसी तरह जान बचा कर बाहर निकले. हालांकि, इस दरम्यान पंकज अपना मोबाइल भी अंदर भूल आया था, जिसे लाने की कोशिश की. इस भागा दौड़ी में सहदेव राय को चोट भी लगी, लेकिन खुशी इस बात की है कि तीनों की जान बच गयी.
श्रमिकों के सरदार मोहन राय व सहदेव राय ने बताया कि पांच कर्मी वहां कार्य कर रहे थे. ट्रांसपोर्ट का सामान लेने के लिए ठेला, ऑटो व पिकअप वैन के चालक खलासी आये थे, जो समान को अपने वाहन पर लाद कर संबंधित व्यापारी के पास पहुंचाने ले जाते थे.
ट्रक पर अनलोडिंग का काम भी आधा से अधिक हो चुका था. श्रमिकों ने बताया कि ट्रक में लगभग 35 नग कार्टन चप्पल व दूसरे समान थे. चालक निजाम अली ने बताया कि वह गेट पर ट्रक लगा कर बाहर में कुछ दूर पर बैठा था, जबकि खलासी मुनीम मल्लिक ट्रक पर काम करा रहा था. इसी दौरान यह हादसा हुआ.
क्रेन से हटाया गया ट्रक : गेट पर ट्रक व मालवाहक वाहनों में लगी आग को बुझाने के बाद जब गोदाम की आग को बुझाने की कोशिश की गयी, तो गेट पर ही ट्रक खड़ा होने के कारण आग बुझाने में दिक्कत आ रही थी. फिर क्रेन की मदद से जले ट्रक, पिकअप वैन, ऑटो व ठेले को हटाया गया. इसके बाद जेसीबी मशीन को अंदर लेकर आग बुझायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें