Advertisement
पटना : तीन माह के लिए बालू खनन पर रोक, मगर कीमतें नहीं बढ़ेंगी
54 जगहों पर बालू का हुआ है भंडारण पटना : बरसात की वजह से जिले में बालू खनन पर रोक लगा दिया गया है. अब एक जुलाई से लेकर 30 सितंबर तक नदी व घाटों में निबंधित कंपनियां भी किसी भी रूप में रेत खनन नहीं करेंगी. इस दौरान निर्माण क्षेत्र में बालू की मांग […]
54 जगहों पर बालू का हुआ है भंडारण
पटना : बरसात की वजह से जिले में बालू खनन पर रोक लगा दिया गया है. अब एक जुलाई से लेकर 30 सितंबर तक नदी व घाटों में निबंधित कंपनियां भी किसी भी रूप में रेत खनन नहीं करेंगी. इस दौरान निर्माण क्षेत्र में बालू की मांग के आधार पर सभी कंपनियों ने बालू का भंडारण कर लिया है.
जिले में अब 13 करोड़ 86 लाख एक हजार 151 घन फीट बालू का भंडार है. जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि प्रतिबंध अवधी में इन्हीं भंडारों से बालू की बिक्री की जायेगी. सितंबर के बाद फिर से बालू घाटों को खनन के लिए खोला जायेगा.
कीमत बढ़ायी तो होगी कार्रवाई : निबंधित कंपनियों व ठेकेदारों ने 14 सेकेंड्री प्लाइंट व 40 घाटों पर बालू का भंडारण किया है. बंदी के समय केवल उन्हीं जगहों से बिक्री मान्य होगी. जिलाधिकारी के बताया कि सभी को निर्देश दे दिया गया है कि किसी भी सूरत में बालू की कीमत नहीं बढ़नी चाहिए. अगर बालू की कीमत में वृद्धि होती है तो बंदोबस्ती पाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement