19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : मुख्य आरोपित मुचकूंद के घर पुलिस ने की कुर्की-जब्ती

दवा व्यवसायी हत्याकांड मामला पटना : नौबतपुर के रागिनी मेडिकल हॉल के मालिक प्रदीप उर्फ दीपू हत्याकांड के मुख्य आरोपित कुख्यात मुचकूंद के गांव चेचौल में उसके मकान की कुर्की-जब्ती के लिए गुरुवार को प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम पहुंची. पुलिस ने मुचकूंद के घर की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस […]

दवा व्यवसायी हत्याकांड मामला
पटना : नौबतपुर के रागिनी मेडिकल हॉल के मालिक प्रदीप उर्फ दीपू हत्याकांड के मुख्य आरोपित कुख्यात मुचकूंद के गांव चेचौल में उसके मकान की कुर्की-जब्ती के लिए गुरुवार को प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम पहुंची. पुलिस ने मुचकूंद के घर की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने लाखों की संपत्ति कुर्क की. कुर्की-जब्ती की कार्रवाई के दौरान पुलिस को विरोध का सामना करना पड़ा. परिजनों ने विरोध जताया कि मकान मुचकूंद का नहीं है बल्कि सामूहिक है, मकान उसके दादा के नाम पर है. इसको लेकर मुचकूंद के दादा ने दानापुर कोर्ट में याचिका दाखिल कर कुर्की-जब्ती पर रोक लगाने की मांग की है. कोर्ट ने थाना से रिपोर्ट मांगी थी इस संबंध में पुलिस का कहना है की कई मामले का वांछित मुचकूंद के घर कुर्की करने का आदेश कोर्ट ने दिया है, कोर्ट से रोकने का कोई आदेश नहीं मिला है इसलिए कुर्की-जब्ती की गयी है.
यहां बता दें कि दवा व्यवसायी हत्याकांड के अलावा शिवम मिष्ठान दुकान पर हुई गोलीबारी मामले में भी मुचकूंद फरार चल रहा है. दुल्हिनबाजार और पीरो में हुए पैक्स अध्यक्ष हत्याकांड में वह नामजद है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.
गिरोह के सदस्य पकड़े गये तो मुचकूंद का नाम आया सामने : दवा व्यवसायी हत्याकांड में पुलिस ने मुचकूंद गिरोह के दीपक, नीरज और सोनू को पकड़ा. तीनों ने पूछताछ में यह खुलासा किया कि हत्या में मुचकूंद शामिल है. पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है. इधर फरार चल रहे मुचकूंद के घर बीते बुधवार को भी पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया था और हाजिर होने की चेतावनी दी थी. लेकिन वह नहीं हाजिर हुआ.
हत्या के विरोध में बंद नौबतपुर बाजार कुर्की-जब्ती के बाद खुला : दवा व्यवसायी की हत्या के विरोध में लगातार आठ दिनों से बंद चला रहा नौबतपुर बाजार गुरुवार को खुला. पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट व्यवसायी वर्ग ने अपनी-अपनी दुकानें खोलीं. इससे आम जनों में खुशी है. सूत्र बताते हैं की बीते बुधवार को पुलिस और व्यवसायी वर्ग के बीच बैठक हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें