Advertisement
बिहार : विशेष राज्य की मांग पर जदयू साथ आये तो स्वागत : शक्ति सिंह गोहिल
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल बोले पटना : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि बिहार के विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर लड़ाई में जदयू अगर साथ आये तो स्वागत है. बिहार के इश्यू को लेकर कांग्रेस भी संघर्ष करेगी. इस […]
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल बोले
पटना : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि बिहार के विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर लड़ाई में जदयू अगर साथ आये तो स्वागत है. बिहार के इश्यू को लेकर कांग्रेस भी संघर्ष करेगी. इस मामले में कांग्रेस का नजरिया साफ है कि बिहार को उसका हक मिलना चाहिए. प्रदेश कांग्रेस में आपसी खींचतान पर कहा कि आपसी तालमेल व कार्यक्रमों से दूरियां घटेंगी. अगर अन्न एक होता है तो मन भी एक होता है.
छह दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे गोहिल ने कांग्रेस विधायक विनय वर्मा के आवास पर आयोजित प्रीति भोज में उक्त बातें कहीं. विनय वर्मा के आवास पर पहुंचे कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं को देख कर कहा कि घर पर इंतजाम कर अच्छा किया. इससे प्यार बढ़ता है. बिहार कांग्रेस का गढ़ हुआ करता था. फिर से उस मुकाम पर पहुंचाने के लिए वे प्रयासरत हैं. इसके लिए कांग्रेस का बेस मजबूत करना है. पार्टी के अंदर कोई गुट नहीं है. सभी लीडर काम करने के लिए तैयार हैं.
भाजपा और जदयू में पावर के लिए समझौता
शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि कहा है कि बिहार में भाजपा व जदयू में केवल पावर के लिए समझौता है. दोनों में कोई आइडियोलॉजी नहीं है. दोनों एक-दूसरे को इस्ट व वेस्ट खींच रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस बिहार के हक के लिए लड़ाई में जदयू के आने का स्वागत करती है. नीतीश पहले बीजेपी छोड़ें उसके बाद हम चर्चा करने को तैयार हैं.
हमारी कोशिश है कि हम जनता की आवाज उठाएं. गोहिल ने सदाकत आश्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के कार्यालय का उद्घाटन किया. इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने कहा कि वे पूरी इमानदारी व निष्ठा से कांग्रेस पार्टी की नीतियों व कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लेते हैं. इस मौके पर पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, सांसद अखिलेश सिंह,कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह, विधायक डॉ मदन मोहन झा, विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्र आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement