पटना / नयी दिल्ली: रणजी ट्राफी और अन्य राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में बिहार को हिस्सा लेने वाले आदेश का पालन नहीं करने पर बिहार क्रिकेट संघ ने बीसीसीआई के कुछ पदा धिकारियों के खिलाफ अदालत की अवमानना का मामला चलाने की मांग के साथ सुप्रीमकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. शुक्रवार को बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी , मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी और कार्यकारी अध्यक्ष सी . के . खन्ना के खिलाफ अवमानना कार्रवाई की मांग पर सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा और न्यायमूर्ति ए . एम खानविलकर और डी . वाई . चंद्रचूड़ की पीठ ने कहा कि वे इस मुद्दे पर बाद में सुनवाई करेंगे.
इस मामले की त्वरित सुनवाई की मांग पर उन्होंने कहा कि हमने बीसीसीआई के मुद्दे पर पहले ही आदेश पारित किया है. इस मामले को बाद में देखेंगे. सीएबी ने अपनी दलील में आरोप लगाया कि बीसीसीआई ने बिहार के किसी भी क्रिकेट संघ को विजय हजारे ट्राफी में खेलने के लिए आमंत्रित नही किया.
यह भी पढ़ें-
ऐसा कदम उठाने से ईंधन की कीमतों में वृद्धि से मिलेगी राहत : प्रधान