33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रा ने की आत्महत्या

पटना : श्रीकृष्णापुरी थानांतर्गत विवेकानंद मार्ग के पास स्थित अन्नपूर्णा गर्ल्‍स हॉस्टल के कमरा नंबर छह में रह रही छात्रा चंद्रप्रभा मिश्र (24 वर्ष) ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. वह करीब आठ फुट ऊंची खिड़की में लगे ग्रिल में दुपट्टे से फांसी का फंदा बना कर झूल गयी थी. यह घटना शुक्रवार देर […]

पटना : श्रीकृष्णापुरी थानांतर्गत विवेकानंद मार्ग के पास स्थित अन्नपूर्णा गर्ल्‍स हॉस्टल के कमरा नंबर छह में रह रही छात्रा चंद्रप्रभा मिश्र (24 वर्ष) ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. वह करीब आठ फुट ऊंची खिड़की में लगे ग्रिल में दुपट्टे से फांसी का फंदा बना कर झूल गयी थी. यह घटना शुक्रवार देर रात की है. श्रीकृष्णापुरी पुलिस ने घटनास्थल से सुसाइड नोट बरामद किया है. उसमें किसी पर घटना के लिए दोषी होने का आरोप नहीं लगाया गया है.

जानकारी मिलने पर उसके परिजन शनिवार की दोपहर गोपालगंज से पटना पहुंचे. छात्रा की मां ने इस मामले में किसी पर भी शक जाहिर नहीं किया है. फोरेंसिक टीम ने भी जांच-पड़ताल की. सुसाइड नोट में लिखे शब्दों का अनामिका की नोट बुक में अंकित अक्षरों से मिलान किया गया. प्रभारी थानाध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि आत्महत्या का मामला होने के कारण यूडी केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है. शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है. हिस्टो पैथोलॉजिकल जांच भी करायी जायेगी. जांच रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकती है.

* 40 दिन पहले आयी थी हॉस्टल
चंद्रप्रभा यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी के लिए 40 दिन पहले से हॉस्टल में रह रही थी. उसे पीएमसीएच में पीजी (मनोचिकित्सक) अंतिम वर्ष के छात्र प्रशांत कुमार से प्यार था और दोनों शादी भी करनेवाले थे. शुक्रवार की रात 11 बज कर आठ मिनट पर हॉस्टल के संचालक बबलू को प्रशांत ने फोन कर बताया कि चंद्रप्रभा की तबीयत खराब है, उसे जरा देख लें. बबलू ने हॉस्टल की वार्डन सायरा बानो को फोन कर देखने को कहा.

सायरा बानो ने बबलू को फोन कर बताया कि उसका दरवाजा अंदर से बंद है और काफी प्रयास के बाद भी वह नहीं खोल रही है. यह जानकारी मिलने के बाद बबलू और उसकी पत्नी सरिता देवी तुरंत अपने आवास से निकल कर हॉस्टल पहुंचे. उन लोगों ने भी दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिलने पर जोर से धक्का मार कर दरवाजे को खोल दिया. अंदर का दृश्य देख कर सभी दंग रह गये. कमरे में खिड़की में लगे ग्रिल में चंद्रप्रभा फांसी के फंदे में झूल रही थी.

चंद्रप्रभा के पिता चंद्रशेखर मिश्र की मौत हो चुकी है. पैसे के लिए उसने कंकड़बाग स्थित एक कोचिंग में छात्रों को कॉमर्स पढ़ाना शुरू कर दिया था और खुद बोरिंग रोड स्थित राज लक्ष्मी कॉम्प्लेक्स में यूपीएससी की तैयारी करने के लिए कोचिंग करती थी.

* ब्वायफ्रेंड के भी आत्महत्या करने की खबर से हलकान रही पुलिस
चंद्रप्रभा की आत्महत्या की खबर मिलने के बाद उसका ब्वायफ्रेंड प्रशांत काफी उदास हो गया. उसने कहा कि अब वह जीना नहीं चाहता है. इसके बाद पीएमसीएच छात्रावास से निकल गया. किसी ने इस बात की जानकारी पटना मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एमपी यादव व पीरबहोर पुलिस को दे दी.

पुलिस तुरंत प्रशांत के हॉस्टल में पहुंची, तो पाया कि उसका कमरा बंद है. पीरबहोर पुलिस ने श्रीकृष्णापुरी पुलिस से संपर्क साधा, तो जानकारी मिली कि प्रशांत अन्नपूर्णा गल्र्स हॉस्टल में है. उसकी प्रेमिका ने आत्महत्या कर ली है. इसी बीच प्रशांत के परिजन भी पहुंच गये और उसे काफी समझाया.

* मां, मुझे माफ कर देना
चंद्रप्रभा ने अपने परिजनों को संबोधित करते हुए सुसाइड नोट में जानकारी दी है कि आर्थिक तंगी के कारण वह अपनी पढ़ाई को आगे जारी नहीं रख पा रही है. मेरी मौत में किसी का दोष नहीं है. उसने लिखा है-मां, मैं आपके सपने को पूरा नहीं कर सकी. इसके लिए मुझे माफ कर देना.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें