पटना : एससी-एसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के समर्थन और आरक्षण के विरोध में मंगलवार को बुलाये गये भारत बंद का बिहार सहित कई राज्यों में व्यापक असर रहा. बिहार के आरा, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय समेत कई अन्य जिलों में प्रदर्शनकारियों ने आगजनी की, ट्रेनें रोक दी, पत्थरबाजी और फायरिंग की भी घटनाएं हुईं. वहीं पंजाब के फिरोजपुर में दो गुट आपस में भिड़ गये.
यूपी के कुछ जिलों में हिंसा की घटना घटी. मध्य प्रदेश के भिंड व मुरैना शहर में दिन भर के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया. वहीं, भोपाल, ग्वालियर, सागर सहित कई शहरों में निषेधाज्ञा लागू की गयी. मालूम हो कि किसी संगठन या दल ने इस बंद की घोषणा नहीं की थी, बल्कि आरक्षण के खिलाफ कुछ लाेगों की ओर से सोशल मीडिया पर इसका एलान किया गया था. दो अप्रैल को भारत बंद के दौरान देश भर में हिंसा के मद्देनजर इस बार गृह मंत्रालय ने राज्यों को अलर्ट कर दिया था. बंद के दौरान आरा, छपरा, शेखपुरा और बेगूसराय समेत कई जिलों में जमकर बवाल हुआ. वहीं हाजीपुर में जाम में फंसने से महिला मरीज की मौत हो गयी. आरा में दो गुटों में हुई झड़प में करीब 20 राउंड फायरिंग की गयी.
उपद्रव कर रहे 56 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सात घंटे तक रेलवे ट्रैक जाम रहने से 46 ट्रेनों का परिचालन ठप रहा. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए धारा 144 लगायी गयी. प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ नोकझोंक भी हुई.
उपद्रवियों ने छपरा सदर एसडीओ चेतनारायण राय तथा सदर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह के वाहनों को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय के काफिले पर भी उपद्रवियों ने रोड़ेबाजी की. इस घटना में करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गये. हाजीपुर में भी बंद का व्यापक असर देखा गया.
शहर में दुकानें बंद रही और बाजार में सन्नाटा पसरा रहा. बेगूसराय स्टेशन पर अप लाइन में पांच घंटे तक मालगाड़ी और लखमिनियां स्टेशन पर छह घंटे तक पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस रुकी रही. बेगूसराय शहर में एक प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने की अफवाह को लेकर दो गुटों के बीच झड़प हो गयी. जिसमें एक मीडियाकर्मी घायल हो गया.
शेखपुरा के बरबीघा में लोगों ने जगह-जगह आगजनी कर सड़क मार्ग के साथ ही रेल यातायात भी ठप कर दिया. इस दौरान आधे दर्जन व्यवसायी जख्मी हो गये. सात उपद्रवियों की गिरफ्तारी की गयी. जहानाबाद और अरवल जिले के ग्रामीण इलाके में बंद का व्यापक असर देखा गया.
गोपालगंज में बंद समर्थकों ने थावे-छपरा रेलखंड पर सवारी ट्रेन को कतालपुर हाल्ट के पास एक घंटे तक रोके रखा. सीवान के बसंतपुर में बंद समर्थकों ने एएसपी व वर्तमान एसपी लखीसराय कार्तिकेय शर्मा के वाहन को लोगों ने रोक दिया, वहीं कुछ स्थानों पर आगजनी भी की. जाम में फंसे एएसपी की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह जाम से उनके गाड़ी को निकाला.
बाढ़ में आरक्षण
समर्थक और विरोधियों में झड़प, चलीं गोलियां
पटना गोलघर चौराहा और
अशोक राजपथ के पास लगाया लंबा जाम, पुलिस ने भांजी लाठी
दानापुर-सगुना मोड़ चौराहे पर जाम लगाया तो पुलिस ने किया लाठीचार्ज
पटना में हवाई और सड़क यातायात भी प्रभावित,100 यात्रियों ने टिकट कैंसिल कराये और 50 की फ्लाइट छूटी
भारत बंद के दौरान सड़क जाम में फंसी महिला की मौत
लालगंज : भारत बंद के दौरान मुख्य सड़क जाम में फंस जाने के कारण महिला मरीज की मौत हो गयी. मृतका शकुंतला देवी लालगंज नगर के वार्ड संख्या 15 निवासी उमेश साह की पत्नी थी.
सोमवार की देर रात शकुंतला देवी को उल्टी होने के बाद तबीयत बिगड़ गयी. अहले सुबह परिजनों ने उसे लालगंज के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. वहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया.
भारत बंद के कारण एंबुलेंस नहीं मिलने पर महिला मरीज का देवर राजकिशोर कुमार एवं राहुल कुमार बाइक से ही शकुंतला को मुजफ्फरपुर लेकर चल दिये. रास्ते में वैशाली थाना क्षेत्र के शेखपूर्वा गांव के समीप बंद समर्थकों ने सड़क जाम कर रखी थी.
मरीज का हवाला देते परिजनों ने जाने देने का आग्रह किया लेकिन बंद समर्थक नहीं माने. इसके बाद बाइक को खेत की पगडंडी से होते हुये मरीज को मुजफ्फरपुर ले जाने लगे. लेकिन अधिक समय लगने व समय पर इलाज नहीं होने के कारण शकुंतला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मृतका शकुंतला देवी का पति उमेश साह दिल्ली में मजदूरी करता है. इस घटना के बाद शकुंतला की पुत्री मुस्कान कुमारी(12) तथा दो लड़के अमरनाथ (10) और आयुष कुमार (5) का रो-रोकर बुरा हाल था.
कहां क्या हुआ
– आरा में दो गुटों में झड़प, 20 राउंड फायरिंग, सात घंटे तक रेलवे ट्रैक जाम – छपरा में बंद समर्थकों ने पुलिस पर किया हमला, कई घायल – हाजीपुर में केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को बंद समर्थकों ने रोका, वापस होना पड़ा – राजधानी पटना में कई जगहों पर टायर जलाकर सड़क जाम – आरा, क्यूल- भागलपुर रेलखंड व जमुई में ट्रेनें रोकी गयीं – बिहारशरीफ में लोगों ने जगह-जगह आगजनी कर आवागमन ठप कर दिया. – उत्तर बिहार में बंद के दौरान हिंसक झड़प – मुजफ्फरपुर में हुई फायरिंग, एक को लगी गोली – बिहार संपर्क क्रांति समेत कई ट्रेनें फंसीं – गया में बंद समर्थकों व पुलिस मेंझड़प – नवादा, औरंगाबाद, रोहतास व कैमूर में सफल रहा भारत बंद
