27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : शौचालय निर्माण की अलख जगा रहे केरल से आये स्वच्छाग्रही

कहीं िनकाली गयी प्रभातफेरी, तो कहीं लोगों को खुले में शौच नहीं करने की सलाह दी गयी दानापुर : गुरुवार को हथियाकांध पंचायत में केरल से आयी स्वच्छाग्रही टीम ने स्वच्छता को लेकर जागरूकता रैली निकाली. रैली के माध्यम से स्वच्छाग्रही टीम ने लोगों को घर में शौचालय निर्माण के प्रति जागरूक किया गया. रैली […]

कहीं िनकाली गयी प्रभातफेरी, तो कहीं लोगों को खुले में शौच नहीं करने की सलाह दी गयी
दानापुर : गुरुवार को हथियाकांध पंचायत में केरल से आयी स्वच्छाग्रही टीम ने स्वच्छता को लेकर जागरूकता रैली निकाली. रैली के माध्यम से स्वच्छाग्रही टीम ने लोगों को घर में शौचालय निर्माण के प्रति जागरूक किया गया. रैली हथियाकांध पंचायत के वार्ड नंबर 12,13,14 आदि का भ्रमण कर लोगों को खुले में शौच नहीं करने की सलाह दी.
ग्रामीणों का एक ही नारा साफ-सुथरा हो गांव हमारा : फुलवारीशरीफ. सिक्किम की टीम के साथ बीडीओ ने सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह अभियान के तहत गुरुवार को प्रखंड के कई गांव का दौरा करके ग्रामीणों के बीच साफ-सफाई के बारे में लोगों को जागरूक किया.
टीम ने निकाली प्रभातफेरी: दनियावां. गुरुवार को प्रखंड के दनियावां पंचायत में तमिलनाडु से आये 19 सदस्यीय अतिथियों के पहुंचते ही सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह कार्यक्रम की शुरुआत दनियावां प्रखंड के प्रभारी बीडीओ राकेश कुमार के नेतृत्व में शुरू की गयी.
सबसे पहले दनियावां गांव में पहुंची स्वच्छ भारत कार्यक्रम के प्रेरक स्वच्छाग्रही ने गांव में पहुंच कर प्रभातफेरी निकाली और ग्रामीण महिलाओं जो खुले में शौच जाती हैं के घर में शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित किया.
दुल्हिनबाजार. स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए चल रहे सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह तक अभियान के तहत गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के आधा दर्जन विद्यालयों में सभी छात्र व छात्राओं को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया गया.
जागरूकता अभियान चलाया: खुसरूपुर. उच्च मध्य विद्यालय खुसरूपुर में गुरुवार को तेलांगना राज्य से आये स्वच्छाग्रही समूह के मार्ग दर्शन में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी सेविकाओं और आशा कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई, जिसमें उनके द्वारा शौचालय का प्रयोग के बारे में समझाया.
फतुहा : शौचालय निर्माण के लिए स्वच्छाग्रही टीम के साथ जीविका के दीदीयों ने भी प्रखंड के सभी 14 पंचायतों में अभियान चलाया गया. इस दौरान सैकड़ों गड्ढे शौचालय निर्माण के लिए बनाये गये. उन्होंने खुले में शौच से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया.
मसौढ़ी में चला माॅर्निंग फाॅलोअप
मसौढ़ी. गुरुवार को अनुमंडल के मसौढ़ी व धनरूआ समेत पुनपुन में सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह कार्यक्रम के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किया गया .धनरूआ के रेपुरा व सेवती, पुनपुन के लखना पूर्वी व मसौढ़ी में मॉर्निंग फाॅलोअप ,जागरूकता रैली, चौपाल आदि कार्यक्रम आयोजित किये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें