नयी दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज इराक में मारे गये भारतीयों के संबंध में राज्यसभा में बयान दिया. उन्होंने कहा कि 39 भारतीयों में 38 की मौत की पुष्टि हो गयी है और उनके डीएनए का मिलान परिजनों से कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि उनमें छह बिहार के हैं, जिनमें एक राजू यादव के डीएनए का मिलान नहीं हो सका है और इसलिए इस संबंध में अबतक कुछ भी अंतिम रूप से कह पाना संभव नहीं है.
2014 में बंधक बनाये गये इन लोगों के संबंध में सुषमा स्वराज ने कहा कि इस संबंध में उन्होंने देश को धोखे में नहीं रखा. उन्होंने कहा कि उन्हें जब जैसी सूचना मिली उन्होंने देश को बताया. उन्होंने कहा कि वे सरकार में हैं और इस नाते उनकी जिम्मेवारी है और बिना सबूत के कुछ नहीं बोल सकती हैं.
सुषमा स्वराज ने कहा कि विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह मारे गये लोगों का शव लाने विमान से जायेंगे आैर शव को परिजनों अमृतसर, पटना व कोलकाता लेकर जायेंगे. उन्होंने कहा कि मारे गये लोगों में सबसे अधिक 27 पंजाब के हैं, उसके बाद बिहार के और चार हिमाचल प्रदेश के व दो पश्चिम बंगाल के हैं.