22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में एनडीए को एक और झटका, पासवान के दामाद ने थामा राजद का दामन, गरमायी सियासत

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिंदुस्तान अवाम मोरचा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी के हाल ही में महागठबंधन में शामिल होने केबाद आज एनडीए को एक और झटका लगा है. केंद्रीय मंत्री सह लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान के दामाद और दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार साधु ने अपने समर्थकों […]

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिंदुस्तान अवाम मोरचा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी के हाल ही में महागठबंधन में शामिल होने केबाद आज एनडीए को एक और झटका लगा है. केंद्रीय मंत्री सह लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान के दामाद और दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार साधु ने अपने समर्थकों के साथ आज राजद का दामन थाम लिया है. जिसके बाद बिहार में सियासी बयानबाजी का सिलसिला तेज हो गया है.

राजद में शामिल होने के साथ ही अनिल कुमार साधु ने पटना सिटी स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान और लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने रामविलास पासवान पर नीतियों और सिद्धांतों से समझौता कर अपने पद के लिए पार्टी के सिद्धांतों को आरएसएस के चरणों में समर्पित कर दिये जाने का आरोप लगाया है. अनिल साधु का कहना था कि दलितों पर अत्याचार लगातार जारी है. बावजूद इसके रामविलास पासवान और चिराग पासवान का कोई भी बयान अब तक सामने नहीं आया है. अनिल साधु ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को सामाजिक न्याय के पुरोधा बताते हुए कहा कि दबे-कुचलों के वे सच्चे हितैषी हैं.

इस दौरान अनिल साधु नेसांसद चिराग पासवान को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनमें ताकत है तो वह सामान्य सीट से लोकसभा का चुनाव लड़े, उन्हें अपनी औकात का अंदाजा हो जायेगा.वहीं अनिल कुमार साधु की बगावत पर लोजपा सांसद चिराग पासवान ने कहा, किसी के आने और जाने से फर्क नहीं पड़ता है. जिनकोलोजपा की चिंता है वो पहले अपनी चिंता करें.

इधर, सदन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वीयादव ने भी ट्वीट कर रामविलास पासवान और एनडीए पर निशाना साधा है.तेजस्वी ने अपने ट्वीट में लिखा है, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के दामाद, दलित सेना के अध्यक्ष पूर्व प्रत्याशी अनिल पासवान साधु जी ने लोजपा प्रमुख की नीति, नियम और नियति पर सवाल उठाते हुएपार्टी छोड़ दिया है और आज राजद की सदस्यता ग्रहण की. उन्होंने आगे लिखा है, वंचित वर्गों के नेताएनडीए छोड़ राजद के संघर्ष में शामिल हो रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें