16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में एनकाउंटर के मुद्दे पर नीतीश के मंत्री ने दिया ये बड़ा बयान

पटना : बिहारमेंबिगड़ते कानून व्यवस्था के मुद्दे पर नीतीश सरकार में श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने आजएनकाउंटरको लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अपराध रोकने के लिए सरकार अब कृत संकल्पित है और इसे रोकने के लिए अब अपराधियों के एनकाउंटर की जरूरत पड़ेगी तो वो आदेश भी दिया जायेगा. […]

पटना : बिहारमेंबिगड़ते कानून व्यवस्था के मुद्दे पर नीतीश सरकार में श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने आजएनकाउंटरको लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अपराध रोकने के लिए सरकार अब कृत संकल्पित है और इसे रोकने के लिए अब अपराधियों के एनकाउंटर की जरूरत पड़ेगी तो वो आदेश भी दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधी बेखौफ होते जा रहे हैं और घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. उनपर लगाम लगाने के लिए पुलिस और प्रशासन को विशेष आदेश दिया गया है. जिसमें अब अगर जरूरत पड़ी तो एनकाउंटर करने का भी आदेश दिया जायेगा और अपराधियों के मनोबल को तोड़ा जायेगा.

मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि एनडीएप्रथम की सरकार में 2005 में स्पीडी ट्रायल शुरू किया गया था, जिससे अपराध पर नियंत्रण करने में काफी हद तक सफलता मिली थी.जरूरतपड़ने परएकबार फिर उसी तरह स्पीडी ट्रायल और आवश्यकतानुसार अपराधियों के खिलाफ दबिश बढ़ाकर अपराध को नियंत्रित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन को स्वतंत्र तरीके से काम करने की छूट दी गयी है.

विजय कुमार सिन्हा ने कहा, बिहार में एनडीएप्रथमकीसरकार के दौरान कार्रवाई की गयी तो अपराधी राज्य छोड़कर भाग गये थे. उस समय कई अपराधियों का एनकाउंटर भी किया गया था. उन्होंने कहा कि अपराधियों को अब किसी हाल में रोकना सरकार की प्राथमिकता होगी और इसके लिए हर तरह से प्रयास किये जायेंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel